० साथ चल रहे छोटे भाई व पत्नी ने कहा कि बैंगलोर में छत से गिरे, दवा के लिए जा रहे थे पटना
० जीआरपी बोली- पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा मामला साहब साफ
विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
रनिंग संघमित्रा एक्सप्रेस से बैंगलोर से पटना जाते समय रहस्यमई परिस्थितियों में एक युवक की शुक्रवार को मौत हो गई। मेमो की सूचना पर मिर्जापुर जीआरपी मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर संघमित्रा एक्सप्रेस में सघन चेकिंग करके युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पटना निवासी छोटू कुमार साहनी विगत 3 महीने से अपने बड़े भाई व मृतक शंकर साहनी उम्र 38 वर्ष पुत्र गोपाल साहनी और उसकी पत्नी अमेरिका देवी के साथ बैंगलोर में रहे थे। छोटू ने बताया कि विगत दिनों बैंगलोर मे छत से गिर जाने के कारण हालत बिगड़ गई थी और उसे उपचार के लिए संघमित्रा एक्सप्रेस से बैंगलोर से पटना लेकर जा रहा था कि रास्ते में उसकी मौत हो गई।
बताया कि चलती ट्रेन में शंकर साहनी की मौत होने से पूरे बोगी में हड़कंप मच गया। मेमो द्वारा मिर्जापुर जीआरपी को इसकी सूचना दी गई। जीआरपी ने मिर्जापुर में ट्रेन रुकने पर युवक के शव को ट्रेन से उतरवाकर कब्जे में ले लिया।
शव के साथ मृतक की पत्नी अमेरिका देवी और छोटा भाई सोनू साहनी जीआरपी थाना पर रेलवे प्लेटफार्म पर मौजूद रहे। इस संबंध में बात किए जाने पर जीआरपी थाना अध्यक्ष उदयशंकर कुशवाहा ने बताया कि मौत कैसे और किन कारणों से हुई इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।
नोट:- विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए और हमसे जुड़ने के लिए आप ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 8299113438 या 9415674252 पर, ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com या संकटमोचन ब्यूरो कार्यालय पर संपर्क कर सकते है।