० कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों जोरो पर जिलाधिकारी ने शनिवार को भ्रमण कर लिया जायजा
विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी का जनपद में भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है। प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार उप मुख्यमंत्री जी दिनांक 29 दिसम्बर 2019 को प्रातः 10 बजे लखनउ से हेलीकाप्टर के द्वारा चलकर 11 बजे शिवपुर मौर्य बस्ती, निकट विन्ध्याचल धाम, मीरजापुर पहुॅचेगें तथा 11.05 बजे कार द्वारा चलकर मॉ विन्ध्यवासिनी देवी मंदिर विन्ध्याचल में 11.15 बजे पहुॅचकर दर्शन-पूजन करेंगें।
तदुपरान्त विन्ध्याचल से 11.40 बजे कार द्वारा चलकर 11.50 बजे ग्राम अकोढी, मीरजापुर में आयोजित कार्यक्रम स्थल पर लोक निर्माण विभाग की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास करेगे, तथा पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेगें। उपमुख्यमंत्री अकोढी कार्यक्रम स्थल पर ही दोपहर 01 बजे प्रेस-प्रतिनिधियों से प्रेसवार्ता करने के बाद 13.10 बजे कार द्वारा प्रस्थान कर 13.20 बजे हेलीपैड शिवपुर मौर्य बस्ती पहुचेगें तथा 13.25 बजे राजकीय हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर 13.35 बजे हेलीपैड निकट राधाकृष्ण बनवासी छात्रावास,रामबाग चुनार मीरजापुर पहुॅचकर 14.45 बजे राधाकृष्ण बनवासी छात्रावास देशत दिवस कार्यक्रम में मुख्यअतिथि होगें। उक्त कार्यक्रम के बाद 14.25 बजे हेलीकाप्टर के द्वारा राधाकृष्ण बनवासी छात्रावास रामबाग चुनार से लखनउ के प्रस्थान कर जायेगें।
उक्त कार्यक्रम की तैयारी के लिये शनिवार को जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल, अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, पुलिस अधीक्षक सिटी प्रकाश स्वरूप पाण्डेय के अलावा अन्य अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल अकाढी, हेलीपैड शिवपुर मौर्य बस्ती पहुॅच कर तैयारियों का जायजा लिया तथा सम्बंधित अधिकारियों को कार्यक्रम की तैयारी समय पर तैयार करने का निर्देश दिया।
नोट:- विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए और हमसे जुड़ने के लिए आप ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 8299113438 या 9415674252 पर, ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com या संकटमोचन ब्यूरो कार्यालय पर संपर्क कर सकते है।