0 घायल के बड़े भाई ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर के न होने की शिकायत जब मुख्य
0 चिकित्साधिकारी से की तो भड़के सीएमओ छुट्टी का दिया हवाला, वर्किंग डेज में फोन करने की दी हिदायत
विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
मड़िहान थाना क्षेत्र के पटेहरा कला गांव निवासी मेवा लाल का 30 वर्षीय पुत्र सूरज जो कि राजगीर मिस्त्री है वह अपने गांव के ही बालमुकुंद सिंह के मकान में मिस्त्रियाई का काम कर रहा था।छत निर्माण के समय आज दोपहर बाद अचानक छत की पटिया टूटने से जमीन पर जा गिरा। घायल को गंभीर अवस्था में जब परिजन निजी साधन से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पटेहरा कला लेकर पहुंचे तो वहां कोई भी डॉक्टर मौजूद न होने से इलाज नहीं हो सका जिस पर घायल के बड़े भाई सुनील कुमार ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी ओपी मिश्रा को पीएचसी पर कोई भी डाक्टर न होने की सूचना दी फोन पर ही घायल के बड़े भाई को सीएमओ द्वारा फटकार लगाई गई।
इस घटना के बाबत क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग के इस कृत्य पर काफी रोष व्याप्त है। घायल अवस्था में पड़े भाई को निजी साधन से ही प्राइवेट चिकित्सालयों की चक्कर लगाते दिखे दूसरी ओर सरकारी तंत्र को कोसते भी नजर आए। समाचार लिखे जाने तक घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है।
नोट:- विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए और हमसे जुड़ने के लिए आप ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 8299113438 या 9415674252 पर, ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com या संकटमोचन ब्यूरो कार्यालय पर संपर्क कर सकते है।