विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
चेयरमैन राजेन्द्र प्रसाद सिंह के साथ ग्रीन गुरु ने किया पौधरोपण के क्रम में खेल क्रान्ति अभियान एवं पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक,सचिव, अनिल कुमार सिंह,ग्रीन गुरु ,प्रतिनिधि,जिला सहकारी बैंक लि० मीरजापुर एवं सदस्य,जिला पर्यावरण संरक्षण समिति द्वारा 01 जुलाई 2015 से लगातार प्रति दिन किये जा रहे पौध रोपण के 1645 वें दिन के क्रम में जिला सहकारी बैंक के वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक के दौरान विंध्यवासिनी महाविद्यालय,भरुहना, मीरजापुर के परिसर में एलोवेरा के पौध का रोपण किया गया।
राजेन्द्र प्रसाद सिंह, सभापति, जिला सहकारी बैंक लिमिटेड,मीरजापुर, सोनभद्र एवं पूर्व विधायक, रमाकान्त सिंह, संचालक एवं पूर्व शिक्षक,सरदार पटेल इण्टर, कॉलेज,कोलना,टी. एन. सिंह,सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक,सोनभद्र व अन्य लोग साथ मे थे।
़़ओ
कार्य क्रम के मुख्य अतिथि, ऊर्जा राज्य मंत्री,उत्तर प्रदेश,सरकार, रमा शंकर सिंह पटेल थे।
आज ही एक पौध यूफोरबिया का रोपण जे. पी. पुरम कॉलोनी ,पटेलनगर,मीरजापुर के आवासीय परिसर के गमले में अभिनव सिंह के सहयोग से किया। लगातार प्रति दिन पौध रोपण का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण व हरियाली लाना है।
नोट:- विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए और हमसे जुड़ने के लिए आप ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 8299113438 या 9415674252 पर, ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com या संकटमोचन ब्यूरो कार्यालय पर संपर्क कर सकते है।