जन सरोकार

स्वच्छ सर्वेक्षण में मिर्जापुर उत्कृष्ट स्थान लाए, इसके लिए नगरवासियों का सहयोग अपेक्षित

विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर। 

सोमवार को नगर के घंटाघर स्थित नगरपालिका प्रांगण में स्वच्छ सर्वेक्षण 2020  के अंतर्गत नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल की अध्यक्षता में सभी वार्डों के सफाई नायक एवं वार्ड पर्यवेक्षकों की बैठक आहूत की गई।

बैठक को संबोधित करते हुए  पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने कहा कि 4 जनवरी से आरंभ होने वाले स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में मिर्जापुर को उत्कृष्ट स्थान लाने के लिए आप लोग का सहयोग अपेक्षित हैं, जिसमें आपके द्वारा वार्डों में लोगों को हैंडबिल के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम एवं स्वच्छता संबंधित किसी भी शिकायत के लिए शासन के टोल फ्री नंबर 18001800101 बारे में लोगों को जागरूक करना एवं कचरे को सूखे तथा गीले कचरे के रूप में अलग अलग करने के लिए जागरूक करना होगा।

चेयरमैन ने उपस्थित लोगों को बताया कि 31 दिसंबर 2019 को सभी 38 वार्डों के सभी सभासदों के नेतृत्व में जन जागरूकता रैली निकाली जाएगी।  जिसमें लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा।  सफाई नायकों को संबोधित करते हुए जिला कार्यक्रम प्रबंधक संजय सिंह में कहा कि लोगों को घर में ही होम कंपोस्टिंग करनी चाहिए,  जिसे खाद के रूप में प्रयोग किया जा सके तथा  कहा कि लोगों को कचरा इधर -उधर  नहीं फेंकना चाहिए और एक जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय देना चाहिए, जिससे  हमारा शहर, हमारा मोहल्ला स्वच्छ और सुंदर बन सके और स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में एक अच्छा स्थान प्राप्त कर सके।

इसी क्रम में अधिशासी अधिकारी विनय कुमार तिवारी ने सफाई नायकों को  स्पष्ट निर्देशित किया कि शहर में कहीं भी कचरे का अंबार ना दिखाई दे और कर्मचारी अपना वार्डों को स्वच्छ और सुंदर रखें, जिससे नगर पालिका मिर्जापुर सर्वेक्षण 2020 में नंबर एक पर आ सके।  इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल, अधिशासी अधिकारी विनय कुमार तिवारी,  जिला कार्यक्रम प्रबंधक संजय सिंह,  जिला  समवयक  हिमांशु केसरवानी, मुख्य सफाई निरीक्षक पंकज श्रीवास्तव,  सफाई निरीक्षक मनोज सेठ एवं सभी वार्डों के सफाई नायक उपस्थित रहे।

 

नोट:- विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए और हमसे जुड़ने के लिए आप ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 8299113438 या 9415674252 पर, ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com या संकटमोचन ब्यूरो कार्यालय पर संपर्क कर सकते है। 
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!