विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
इस वर्ष १८ दिसंबर को थाना कोतवाली देहात अन्तर्गत ग्राम चिन्दलिख दूबे खेत के गढ्ढे में एक अज्ञात लड़की का शव मिला था, जिसके संबंध में थाना कोतवाली देहात में अज्ञात शव की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस द्वारा उक्त शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा कर पहचान कराने का प्रयास किया गया, पहचान न हो पाने पर दिनांक 22 दिसंबर पोस्टमार्टम कराकर नियमानुसार अंतिम संस्कार कराया गया । पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर थाना स्थानीय पर अपराााध संख्या-373/19 धारा 302,201 आईपीसी. बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली देहात अभय कुमार सिंह द्वारा प्रारंभ की गई । विवेचना के दौरान उक्त लड़की के शव के बारे में काफी पूछताछ, जाँच पड़ताल तथा पतारसी करने पर जानकारी प्राप्त हुई कि वह शव थाना क्षेत्र कोतवाली देहात अन्तर्गत ग्राम जसोवर के रामराज यादव की पुत्री नेहा का है । इस पर ग्राम जसोवर में पहुँचकर रामराज की तलाश की गई परन्तु रामराज नहीं मिल पा रहा था । आज ३१ दिसंबर को सुबह मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात अभय सिंह मय पुलिस फोर्स के साथ ग्राम जसोवर पट्टी पहुंच कर रामराज यादव पुत्र झूरी राम यादव को समय 06.30 बजे रोककर उससे उसकी पुत्री नेहा के बारे में पूछताछ की गयी तो काफी हीला हवाली के पश्चात उसने राकेश सोनकर पुत्र रामरती सोनकर निवासी चौसा थाना कोतवाली देहात के साथ मिलकर नेहा की हत्या कर शव को चिन्दलिख गांव खेत में छुपाना स्वीकार किया। अभियुक्त रामराज ने बताया कि साहब मेरी लड़की नेहा उम्र 18 वर्ष का संबंध चौसा गाँव के राकेश सोनकर पुत्र रामरती सोनकर से हो गया था, कई बार राकेश उसे भगा कर ले गया था, बार बार समझाने पर मेरी लड़की भी नहीं मान रही थी । जब मुझे पता चला कि वह गर्भवती हो गयी है तो मैंने राकेश सोनकर को धमकाया की नेहा को लेकर आओ नही तो तुम्हे बलात्कार व पॉक्सो के मुकदमें में जेल भिजवा दूंगा तब राकेश नेहा को अपनी मोटर साइकिल पर ले कर आया मै अपनी बदनामी से बचने के लिए दिनांक 17.12.2019 की देर शाम को अपनी बेटी को राकेश से शादी करवाने का झांसा देकर उसे राकेश के साथ मोटरसाइकिल पर बैठाकर ग्राम जसोवर से दूर ग्राम चिन्दलिख दूबे नहर पार कर सुनसान खेत में ले गया। मैने राकेश को धमकी देते हुए समझाया की तुम इसकी हत्या में मेरी मदद करो नही तो तुम्हे जेल भिजवा दूंगा, इसपर राकेश ने मेरे साथ मिलकर वहीं गड्ढे में नेहा का मुंह दबा दिया, जिससे वह अचेत हो गयी इसके पश्चात अगल-बगल में रखे पत्थर से हम दोनो ने नेहा का सिर/चेहरा कूच कर हत्या कर दिया ताकि उसका चेहरा पहचान में न आ सके । घटना कारित करने के बाद मैं सामान्य रुप से रहकर दूध बेचता रहा ताकि किसी को कुछ पता न चल सके और राकेश भी अपने रास्ते निकल गया । जब गाँव के लोग संदेह करते हुए कानाफूसी करने लगे तो मैं भी दूध बेचकर कहीं भाग ही रहा था कि आप पकड़ लिए । अभियुक्त की निशानदेही पर घटनास्थल से आला कत्ल खूनालूद पत्थर बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त रामराज यादव पुत्र झूरी राम यादव निवासी जसोवर थाना कोतवाली देहात की गिरफ्तारी ग्राम जसोवर चट्टी के पास से ३१ दिसंबर को समय 06:30 बजे किया गया।
1 अदद खूनालूद पत्थर (आला कत्ल) बरामद किया गया है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में
प्रभारी निरीक्षक अभय कुमार सिंह थाना कोतवाली देहात, का0 सूरज कुमार थाना कोतवाली देहात, रि0का0 धीरेन्द्र कुमार थाना कोतवाली देहात, म0का0 राजलक्ष्मी थाना कोतवाली देहात शामिल रही