विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
अपने जादूई कारनामों से देश और प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर लोगों को चकित और आनंदित कर चुके मिर्जापुर के बेटे सुपरस्टार युवा जादूगर शहंशाह नए साल में नये नये करतब लेकर एक बार फिर मिर्जापुर आ गए हैं। उन्होंने इस बार राज मंदिर महूअरिया में 31 दिसंबर से साय अपने जादुई कला का जलवा खेलना शुरू कर दिया। उद्घाटन फीता काटकर नगर पालिका परिषद मिर्जापुर के चेयरमैन मनोज जायसवाल द्वारा किया गया।
मंगलवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए जादूगर शहंशाह ने कहा कि जादू हमारे देश की प्राचीनतम कला है, जिसे आज संरक्षण की नितांत आवश्यकता है। आज तक अनेकों एवार्ड और पुरस्कारों से सम्मानित मिर्जापुर के बेटे जादूगर शहंशाह ने बताया कि जादू एक कला है और तंत्र मंत्र भूत प्रेत से इसका दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है।
लोगों को अंधविश्वास से बचाना उनके जादू मिशन का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि हमेशा से हमारा प्रयास रहा है कि मैं नये नये करतब प्रस्तुत कर दर्शकों का स्वस्थ मनोरंजन किया जाए और इस बार आने को लेकर तब उनके जादू से आकर्षण होंगे। जिसमें प्रमुख रुप से तोप ब्लास्ट जैसे नये कारनामा द्वारा दर्शकों को रोमांचित करना, लड़की को टुकड़ों में काटकर जोड़ना, लड़की को हवा में उड़ाना, जिंदा लड़की को खूंखार जानवर बना देना जैसे अनेक करतब है जो मिर्जापुर में पहली बार दिखाए जाएंगे।
पत्रकार वार्ता के दौरान शो के प्रबंधक अतुल जोशी ने बताया कि रोजाना 2 शो में जादू दिखाए जाएंगे। पहला शो 1:00 बजे और दूसरा स्वयं 6:00 बजे दिखाए जाएंगे। रविवार छुट्टी के दिन 3 शो दिखाए जाएंगे जो क्रम से 1:00 बजे 3:00 और 6:00 बजे से किए जाएंगे उन्होंने बताया कि इसके अलावा स्कूल के बच्चों के लिए भी स्पेशल शो प्रदर्शित होंगे। जिसमें रहस्य रोमांच और हांसय से भरे दर्जनों तरह के कारनामे शामिल होंगे। बंटी निनानिया ने बताया एडवांस टिकट बुकिंग सुबह 10:00 बजे से टिकट काउंटर पर ही शुरू किया गया है, ताकि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो। प्रेस वार्ता के दौरान प्रबंधक कौशिक कुमार, कोमल कुमार, बंटी निनानिया आदि मौजूद रहे।
नोट:- विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए और हमसे जुड़ने के लिए आप ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 8299113438 या 9415674252 पर, ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com या संकटमोचन ब्यूरो कार्यालय पर संपर्क कर सकते है।