अन्याय के खिलाफ

महिला आयोग की सदस्य ने की जनसुनवाई

विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
बुधवार को उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग द्वारा नगर के जिला पंचायत सभागार में आयोग की सदस्या अनामिका चौधरी के द्वारा महिला उत्पीड़न से संबंधित मामलों की जांच सुनवाई की गई। जिसमें मुख्य रूप से जमीनी विवाद, घरेलू हिंसा, बिना तलाक दूसरा विवाह, धर्म परिवर्तन, किशोरी गुमशुदगी से संबंधित केस की सुनवाई प्रमुख रूप से की गई।
मुख्य रूप से किशोरी गुमशुदगी के केस को संज्ञान में लेते हुए सीओ से केस कार्यवाही के संबंध में तत्काल सीओ सदर द्वारा जानकारी लेने का प्रयास किया गया जिसमें ज्ञात हुआ कि नाबालिग शिवानी उम्र 16 वर्ष का मोबाइल नंबर सर्विलांस पर डाला गया है, जिसमें आज की वर्तमान स्थिति में डाला गया है जिसमें आज की वर्तमान स्थिति सूरत बताई जा रही है।
उनके माध्यम से श्रीमती उषा गुप्ता मां को पूरा जानकारी दी गई। महिला इस कार्रवाई से संतुष्ट रहीं। विभाग से आगे की जानकारी प्राप्त स्वयं उनके साथ जाने को तैयार हैं।  आज की सुनवाई में 8 मामले आते।
  सुनवाई में मुख्य रुप से जिला प्रोबेशन अधिकारी गिरीश चंद्र दुबे, एडिशनल सीएमओ डॉ सुबोध कुमार सिन्हा, सीओ सदर संजय सिंह, सूचना अधिकारी ओमप्रकाश उपाध्याय, महिला थाना प्रभारी सीमा सिंह ,डॉ मंजू यादव, महिला कल्याण अधिकारी, डॉ रमेश संरक्षण अधिकारी, पूजा मौर्य, प्रभारी वन स्टॉप सेंटर सामाजिक कार्यकर्ता एवं महिला शक्ति केंद्र की समन्वयक महिला हेल्पलाइन से प्रियंका तिवारी, पूजा तिवारी, सीता सिंह, संतोषी सिंह,  महिला कांस्टेबल नीलम और चंद्रकला उपस्थित रहे।
नोट:- विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए और हमसे जुड़ने के लिए आप ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 8299113438 या 9415674252 पर, ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com या संकटमोचन ब्यूरो कार्यालय पर संपर्क कर सकते है। 
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!