विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
18 दिसंबर को थाना कोतवाली देहात अन्तर्गत ग्राम चिन्दलिख दूबे खेत के गढ्ढे में एक अज्ञात लड़की का शव मिला था, जिसके संबंध में थाना कोतवाली देहात में अज्ञात शव की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस द्वारा उक्त शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा कर पहचान कराने का प्रयास किया गया, पहचान न हो पाने पर 22दिसंबर पोस्टमार्टम कराकर नियमानुसार अंतिम संस्कार कराया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर थाना देहात कोतवाली पर अपराााध संख्या-373/19 धारा 302,201, आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली देहात द्वारा प्रारंभ की गई ।
विवेचना के दौरान उक्त लड़की के शव के बारे में काफी पूछताछ, जाँच पड़ताल तथा पतारसी करने पर जानकारी प्राप्त हुई कि वह शव थाना क्षेत्र कोतवाली देहात अन्तर्गत ग्राम जसोवर के रामराज यादव की पुत्री नेहा का है । इस पर ग्राम जसोवर में पहुँचकर रामराज की तलाश की गई परन्तु रामराज नहीं मिल पा रहा था। जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली देहात द्वारा प्रारंभ की गई ।
विवेचना के दौरान उक्त लड़की के शव के बारे में काफी पूछताछ, जाँच पड़ताल तथा पतारसी करने पर जानकारी प्राप्त हुई कि वह शव थाना क्षेत्र कोतवाली देहात अन्तर्गत ग्राम जसोवर के रामराज यादव की पुत्री नेहा का है । इस पर ग्राम जसोवर में पहुँचकर रामराज की तलाश की गई परन्तु रामराज नहीं मिल पा रहा था। 31 दिसंबर को सुबह मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात अभय सिंह मय पुलिस फोर्स के साथ ग्राम जसोवर पट्टी पहुंच कर रामराज यादव पुत्र झूरी राम यादव से उसकी पुत्री नेहा के बारे में पूछताछ की गयी तो काफी हीला हवाली के पश्चात उसने राकेश सोनकर पुत्र रामरती सोनकर निवासी चौसा थाना कोतवाली देहात के साथ मिलकर नेहा की हत्या कर शव को चिन्दलिख गांव खेत में छुपाना स्वीकार किया मृतका के पिता को गिरफ्तार कर 31दिसंबर को जेल भेजा गया था।
दूसरे अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु किये जा रहे प्रयास के क्रम में आज बुधवार को थाना प्रभारी कोतवाली देहात मय हमराह द्वारा जरिये मुखबिर की सूचना पर समय 06.30 बजे जौसा मोड़ से अभियुक्त राकेश सोनकर पुत्र रामरती सोनकर निवासी चौसा थाना कोतवाली देहात मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया। राकेश सोनकर पुत्र रामरती सोनकर निवासी चौसा थाना कोतवाली देहात की
गिरफ्तारी ग्राम चौसा मोड़ के पास से बुधवार 6 बजे की गई। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम मे प्रभारी निरीक्षक अभय कुमार सिंह थाना कोतवाली देहात, कान्स्टेबल रोहित यादव थाना कोतवाली देहात, कान्स्टेबल धीरेन्द्र कुमार थाना कोतवाली देहात, कान्स्टेबल सुरज कुमार थाना कोतवाली देहात, महिला कांस्टेबल शिखा पटेल थाना कोतवाली देहात शामिल रही।
नोट:- विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए और हमसे जुड़ने के लिए आप ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 8299113438 या 9415674252 पर, ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com या संकटमोचन ब्यूरो कार्यालय पर संपर्क कर सकते है।