विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
राजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास अबैध रूप से क्लिनिक एवं पैथालॉजी चलाने की शिकायत पर सीएमओ के निर्देश पर राजगढ़ की तीन क्लिनिक को सीज कर तीन दिन के अंदर कागजात दिखाने की नोटिस दी गई थी।
अवैध क्लीनिक वं पैथोलॉजी संचालकों द्वारा कागजात न दिखाने पर विभागीय कार्यवाई करते हुए उपचिकितसाधिकारी डॉक्टर गुलाब वर्मा ने 28 दिसंबर 2019 को मड़िहान थाने में एफआईआर दर्ज कराया गया
निदेशक स्वास्थ्य को पत्र देकर बिना डिग्री के क्लिनिक एवं पैथालॉजी संचालन की शिकायत की गई थी।
जिसके सम्बन्ध में सीएमओ ओ पी तिवारी ने तीन सदस्यीय जांच टीम , जिसमें डिप्टी सीएमओ गुलाब वर्मा, यश के सिन्हा, वी पी मिश्रा जांच करने राजगढ़ पहुच कर चार क्लीनिकों को सीज कर, तीन दिन के अंदर कागजात दिखाने की नोटिस दी। जिसमें तीन डॉ अशोक क्लिनिक, ओम पैथॉलजी, रमन पैथॉलजी ने कागजात नही दिखा पाए, जिस पर उनके खिलाफ विधिक कार्यवाई करते हुए एफआईआर दर्ज कराकर कार्यवाई की गई, क्षेत्र में बीना लाइसेंस क्लिनिक व पैथॉलजी चलाने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।
नोट:- विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए और हमसे जुड़ने के लिए आप ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 8299113438 या 9415674252 पर, ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com या संकटमोचन ब्यूरो कार्यालय पर संपर्क कर सकते है।