० दो दिन में गांव में दो की मौत, इन दोनों घटनाओं की वजह से पसरा मातम
० नए वर्ष की शुरुआत से ही गांव में मौत का तांडव।
विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
लालगंज थाना क्षेत्र के बनकी गांव निवासी 41 वर्षीय किसान रामनरेश पुत्र इन्द्रपति की ठंड लगने से दर्दनाक मौत हो गई।
बुद्धवार की शाम परिजनों के साथ खाना खाने के बाद खेत पर खलिहान में मड़ाई कर रखे हुए धान की रखवाली करने हेतु घर से निकला था। अचानक रात में तबियत बिगड़ता देख रात 11 बजे के करीब घर पहुचा अपनी पत्नी मंगरी देवी से आकर ठंढ लगने की बात कही जब तक पत्नी कुछ समझ पाती और आग जलाने के लिए लकड़ी की जुगाड़ करती तब तक रामनरेश जमीन पर गिरकर बेहोस होगया दौड़ कर परिजनों को जगाने के लिए गई लेकिन तबतक बहुत देर होगई वापस आकर देखा तो पति की मौत होचुकी है।
मृतक को तीन पुत्र शिवप्रसाद 15 वर्ष,बृजेश 10 वर्ष,अमरेश 3 वर्ष वही तीन बेटियों में एक कि शादी कर दी है,दो पुत्रिया संगीत 13 वर्ष,सविता 6 वर्ष।किसान के मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।मौत के बाद घर की सारी जिम्मेवारी मृतक की पत्नी के ऊपर आगई है गृहस्ती कच्ची होने के कारण अब जीवको पार्जन के भी लाले पड़ने के दिन आगये है।धान काटने के बाद बारिस की वजह से मड़ाई भी नही होसकी थी।
अब जब अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई घर मे आने की बारी आई तो परिवार के ऊपर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा।मृतक के परिवारीजन ने लगाया आरोप जब घटना की सूचना चौकी संतनगर पर देकर पोस्टमार्टम कराने के लिए प्रार्थनापत्र दिए तो चौकी प्रभारी द्वारा घटना के बाबत थाने जाने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिए।चौकी के इस रवैये से ग्रामीणों में काफी आक्रोश ब्याप्त है।दूसरी ओर चौकी प्रभारी संजय यादव का कहना है कि घटना की जानकारी तो है लेकिन कोई भी चौकी पर नही आया है इसलिए शव को पोस्टमार्टम हेतु नही भेजा गया।
नोट:- विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए और हमसे जुड़ने के लिए आप ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 8299113438 या 9415674252 पर, ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com या संकटमोचन ब्यूरो कार्यालय पर संपर्क कर सकते है।