आगमन

विन्ध्य क्षेत्र के तालाबों व कुण्ड के बहुरेंगें दिन पर्यटन मंत्री ने भ्रमण कर किया निरीक्षण

0 विन्ध्य कारीडोर से होगा विन्ध्याचल क्षेत्र का चतुर्मुखी विकास-  नीलकंठ तिवारी
0 टूरिस्ट फैसिलिटी सेन्टर (टीएफसी) बनाने के लिये मांगा प्रस्ताव
विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
 प्रदेश पर्यटन एवं धर्मार्थ कार्य राज्य मंत्री नीलकंठ तिवारी एवं उर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल शुु्रवार कोक विन्ध्य कारीडोर के विकास लेकर विधायक  रत्नाकर मिश्र, सदस्य विधान परिष्द आशीष सिंह, जिलााकारी सुशील कुमार पटेल, नगर मजिस्ट्रेट सुशील लाल श्रीवास्तव के साथ अष्टभुजा निरीक्षण गृह में बैठककर प्रगति के बारे में समीक्षा की।
इस अवसर पर  विन्ध्य क्षेत्र के तालाबों व कुण्डों के सौन्दर्यीकरण के बारे में पर्यटन मंत्री द्वारा कहा गया कि विन्ध्य क्षेत्र में तालाबों व कुण्डों के विकास के लिय प्रस्ताव जिलाधिकारी बनवाकर दें ताकि उसके सौन्दर्यीकरण के लिये भी धनराशि शासन से मुहैया कराया जा सके। इस अवसर पर जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने मंत्री को बताया कि प्रथम चरण में परिक्रमा पथ, पुरानी बीआईपी मार्ग, न्यू वीआईपी मार्ग मंदिर से पक्का घाट मार्ग, एवं थाना विन्ध्याचल मार्ग का चौडीकरण का कार्य लिया जायेगा।
तदुपारान्त मीरजापुर नगर से विन्ध्याचल आने वाले सडकों का चाडीकरण/सुन्दरीकरण  व अन्य कार्य कराया जायेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि परिक्रमा पथ  में लगभग 92 मकान/दुकान, न्यू वी0आई0पी0 मार्ग पर लगभग 37, पुरानी वीआईपी मार्ग पर लगभग 97, मंदिर से पक्काघाट मार्ग गंगा नदी तक लगभग 50 मकान/दुगान प्रभावित होगें, जिन्हें नियमानुसाद उचित मुवावजा दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों व प्रभावित लोगों से समन्वय स्थापित कर वार्ता की गयी हैं आगे भी लोगों के सहमति से ही कार्य कराया जायेगा।
पर्यटन मंत्री ने  जिलाधिकारी से कहा कि 15 दिन के अन्दर प्रस्ताव बनाकर उपलब्ध करायें ताकि धनराशि का आवंटन किया जा सके। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी धार्मिक/पर्यटन स्थलों के विकास के लिय  हर सम्भव प्रयास किया जा रहा हैं जिसमें विन्ध्याचल भी शामिल हैं उन्होंने कहा कि काशी  विशवनाथ वाराणसी के तर्ज पर ही विन्ध्याचल का विकास किया जायेगा इससे पर्यटकों की संख्या बढेगी और क्षेत्र के लोगों का विभिन्न तरीके से विकास होगा। उन्होंने कहा कि देश के करोडो श्रद्धालुओं के के आस्था का केन्द्र  का केन्द्र हैं विन्ध्यधाम। मंत्री ने कहा कि मंदिर को आस-पास खाली जमीन को देखे कर पस्ताव दें ताकि उसे क्रम कर काम्पलेक्स बनाकर उसमें लोगों को दुकान आवंटित किया जा सके।  उन्होंने कहा कि कहा कि दूर-दराज से आने वाले यात्रियों के रूकने के लिये  टूरिस्ट फैसिलिटी सेन्टर (टीएफसी) के लिये भी जमीन की तलाश करें ताकि कम से तीन मंजिला यात्री निवास, जिसमें लगभ तीन हजार यात्री एक साथ रूक सके, के रूप के  बनाकर उसमें सभी सुविधायें मुहैया कराकर यात्रियों के रूकने की व्यव्स्था की जा सके। मंत्री ने पार्किक के लिये उपयुक्त जमीन तलाशने का निर्देश दियां। उन्होंने यह भी कहा कि विन्ध्य क्षेत्र में ऐतिहासिक व सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण व विकास के लिये जितने भी पुराने तालाब व कुण्ड व छोट-छोटे ऐतिहासिक जिसका पौराणिक महत्व हो उसकी भी सूची बनाकर तैंयार कर प्रस्ितव बनवाकर तत्कल भेजे ताकि उसके लिये धनावंटन कर सोन्द्रर्यीकरण किया जा सके। बैठक के बाद मंत्री अश्टभुजा पहाडी पर स्थित गेरूआ तालाब, मोतिया ताबाल, भैरो कुण्ड, सीताकुण्ड,रोपवे, रैन बसेरा, कजरहवा तालाब अष्टभुजा मोड, कालीखोह, अष्टभुजा मंदिर, आदि का भ्रमण कर निरीक्षण भी किया।ं उन्होंने कहा कि जिस तालाब व कुण्ड,मंदिर के सौन्दर्यीकरण के लिये सूची बनायी जाये उसके बारे में पौराणिक महत्व भी लिखा जायें। उन्होंने कहा कि नवरात्र व सामान्य दिनों में काफी संख्या में श्रद्धालु आते हें, धार्मि स्थलों के विकास के क्रम से बाहर रखाने के कारण र्ती स्थल प्रभावित हुयें हैं उन्होंने अयोंध्या, चित्रकूट, प्रयागराज, मथुरा सहि अनेक तीर्थ स्थलों के विकास के लिये वर्तमान सरकार द्वारा समेकित विकास के लिये योजना बनायी हें विन्ध्यधाम में भी पर्यटन स्थलों का विकास, पार्किग, गेस्टहाउस, आदि कां बनाकर विकास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मंदिर जिस व्यवस्था से चल रहे हैं उसी के अनुसार चलाया जायेगा किसी भी प्रकार से प्रकाशकीय हस्तक्षेत्र नहीं किया जायेगा। विन्ध्य परिपथ बनाने का उद्देश्य हैं कि पर्यटकों व श्रद्धालुओं को अधिक से अधिक सुविधा मुहैया कराना।ं बाद  मंत्री जी द्वारा जान्हवी होटल का भी निरीक्षण कियां वहां चल रहे होटल के सुन्दरीकरण व मरम्मत के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गयां। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय, पर्यटक सूचना अधिकारी नवीन कुमार के अलावा सभी सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहें।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!