विमलेश अग्रहरि, मिर्ज़ापुर।
राष्टीय राजमार्ग- 7 के लिए जमीन अधिग्रहण में मुवाबजे कि मांग को लेकर पिछले 130 दिनों से धरने पर बैठे किसान नेता रामराज सिंह पटेल को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। थाना चुनार पुलिस द्वारा थाना चुनार पर पंजीकृत अपराााध संख्या-01/20 धारा 147, 148, 109, 189, 427, 353, 34 आईपीसी व 7 सीएलए एक्ट में आज शनवाार को समय 11.40 बजे प्रभारी निरीक्षक राजीव मिश्र थाना चुनार व उपनिरीक्षक मो0 ऐश खां मय हमराह के साथ अभियुक्त रामराज सिंह पुत्र बृजभूषण निवासी रयपुरिया थाना चुनार मीरजापुर को जमुई तिराहा के पास से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
इस संबंध में जिला अस्पताल मेें मेडिकल के लिए पहुंचे किसान नेता रामराज सिंह पटेल का आरोप था कि किसानों की भूमि अधिग्रहण का विरोध करने पर पुलिस ने हमें फर्जी मुकदमे में फंसाया गया है। बोले किसानों की जमीन का उचित मुआवजा दिलाने के लिए मरते दम तक लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने कहा है कि गिरफ्तारी से हम डरने वाले नहीं, जेल से आने के बाद किसानों के हक हुकूक की लड़ाई जारी रहेगी।
आवश्यक सूचना:-
विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए आप ब्यूरो चीफ दैनिक भास्कर विमलेश अग्रहरि (राष्ट्रीय संगठन मंत्री: आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन) के मोबाइल नंबर 8299113438 या 9415674252 पर, ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com या संकटमोचन ब्यूरो कार्यालय पर संपर्क कर सकते है।