खेत-खलियान और किसान

बटाईदार किसानों को मुख्यमंत्री कृषक बीमा योजना में शामिल करने पर पूर्वमंत्री अनुप्रिया पटेल ने सीएम के प्रति आभार जताया

० अनुप्रिया पटेल ने कहा, “मुख्यमंत्री के इस फैसले से बटाईदार किसानों को मिलेगी राहत”
0 4 महीने पहले सांसद अनुप्रिया ने उठाया था मुद्दा
विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बटाईदार किसानों को भी मुख्यमंत्री कृषक बीमा योजना के दायरे में लाने के फैसले पर पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अपना दल (एस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने खुशी जताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार प्रकट किया है। अनुप्रिया पटेल ने कहा है कि प्रदेश सरकार के इस फैसले से प्रदेश के लाखों बटाईदार किसानों को राहत मिलेगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री कृषक बीमा योजना के विस्तार से संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। अब इस योजना का लाभ खाताधारक किसान के साथ बटाईदार किसान और आंधी-तुफान, भूस्खलन में मरने या दिव्यांग होने वाले किसान के बालिग आश्रित भी पाएंगे।
बता दें कि तीन महीने पहले उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में आई बाढ़ की वजह से काफी किसानों की फसल बर्बाद हो गई थी। इनमें से कई ऐसे बटाईदार किसान भी थे, जो बटाई पर जमीन लेकर खेती कर रहे हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मिर्जापुर में बाढ़ग्रस्त जलमग्न फसलों का जायजा लेने के बाद मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ से बटाईदार किसानों संबंधित समस्याओं को दूर करने की अपील की थीं।
पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल कहते हैं कि मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी का बटाईदार किसानों को मुख्यमंत्री कृषक बीमा योजना के अंतर्गत लाने का फैसला काफी सराहनीय है। बता दें कि अनुप्रिया पटेल द्वारा बटाईदार किसानों से संबंधित समस्याओं को 4 महीने पहले उठाया गया था।
आवश्यक सूचना:-
विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए आप ब्यूरो चीफ दैनिक भास्कर विमलेश अग्रहरि (राष्ट्रीय संगठन मंत्री: आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन) के मोबाइल नंबर 8299113438 या 9415674252 पर, ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com या संकटमोचन ब्यूरो कार्यालय पर संपर्क कर सकते है।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!