विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
आबादी की जमीन पर कब्जा जमाने और भूमि हड़पने को लेकर महिला का जमीन दबंगों द्वारा किया जा रहा है। बार-बार शिकायत के बावजूद पुलिस द्वारा कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है। महिला ने कई बार पुलिस अधीक्षक के दरबार में पहुंचकर प्रताड़ना की संबंध में जानकारी भी दी, इसके बावजूद नतीजा सिफर ही रहा। घटना जिले के पडरी थाना क्षेत्र के रायपुर पोख्ता गांव की है।
पुलिस अधीक्षक को दिए गए तहरीर में रायपुर पोख्ता गांव निवासी कंचन दुबे पुत्र रामनिवास दुबे ने गांव के बंशीधर दुबे एवं मुरलीधर दुबे पुत्र तारकेश्वर दुबे सहित विकास दुबे एवं अंकित दुबे के खिलाफ पुलिस अधीक्षक को सौंपा गए शिकायती पत्र में कहां है कि चारों आरौपी सरहंग एवं गुंडा किस्म के व्यक्ति हैं। कंचन दुबे ने कहा है कि यह सभी परिवार से जमीनी विवाद को लेकर रंजिश रखते हैं। दिनांक 23 दिसंबर 2019 को सुबह 7:00 बजे सभी आरोपी उसके दरवाजे पर पहुंचकर बनी हुई गाय को खुटा से छोड़ते हुए नाद फेंक दिए और विरोध करने पर गाली गुप्ता देने के साथ साथ मारपीट पर आमादा हो गए। घटना की सूचना पर थाने पर दी गई लेकिन पुलिस ने किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की और इस बीच पडरी पुलिस के कुछ लोग मौके पर पहुंचकर आरोपियों को समझा बुझा कर चले गए। बताया जाता है कि जाने के बाद सभी आरोपी एक बार फिर टंगारी एवं अन्य धारदार हथियार लेकर कंचन दुबे के मकान के पास स्थित खंबा उखाड़ फेंकने लगे और मारने के साथ साथ टंगारी लेकर दौड़ा लिया। विपक्षियों ने दरवाजा तोड़ने का भी प्रयास किया, जिस पर गांव के लोग इकट्ठा होकर मना कीमा। फिर भी मनमानी पर उतारू हो गए। ऐसे में कंचन दूबे पुनः थाने पहुंची पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी, लेकिन इसके बाद किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई। कंचन दुबे ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र में आरोपियों के खिलाफ महिला उत्पीड़न की धारा में कार्रवाई करने की मांग की है। कंचन दुबे ने बताया कि आबादी की लगभग 15 फीट जमीन के लिए लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं, जबकि उस जमीन पर कंचन दूबे काबिज हैं। यही नहीं बहू बेटियों को भी तंज कस रहे हैं। कहा है कि शीघ्र आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो आत्महत्या को विवश होंगे।
आवश्यक सूचना:-
विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए आप ब्यूरो चीफ दैनिक भास्कर विमलेश अग्रहरि (राष्ट्रीय संगठन मंत्री: आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन) के मोबाइल नंबर 8299113438 या 9415674252 पर, ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com या संकटमोचन ब्यूरो कार्यालय पर संपर्क कर सकते है।