विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व वसूली, कर एवं करेत्तर, मुख्य एवं विविध देय वसूली के प्रगति की समीक्षा अधिकारियों के साथ कलेक्ट््रेट सभागार में बैठक कर की। इस अवसर पर उन्होंने सभी उप जिला मजिस्ट्रेट व तहसीलदारों को निर्देशित करते हुये कहा कि बडे बकायेदारों के वसूली के लिये वे स्व्यं क्षेत्र में जाये और बकाया न जमा करने वालों के विरूद्ध कडी कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि वसूली का लक्ष्य बढाने की असीम सम्भावनाएं है अधिकारी रूचि लेकर वसूली का लक्ष्य पूर्ण करायें।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों व बैंकों के द्वारा भेजे गये आर0सी0 के सापेक्ष कार्यवाही करते हुये वसूली सुनिष्चित करायें। इस अवसर पर बै।क ऋण, व्यापाकर, खनिज, आबकारी, विद्यत देय, कर एवं करेत्तर, मुख्य देय, सिचाई, वन, स्वस्थ्य, सहित अनेक विभागो के प्रगति की समीक्षा की।ं खनिज की वूसली में तहसील चुनार में 655 आर0सी0 के सापेक्ष तीन करोड 93 लाख, तहसीदर सदर में 399 आर0सी0 के सापेक्ष दो करोड 38 लाख, मडिहान में एक लाख 67 हजार तथा लालगंज में 17 आर0सी0 के सापेक्ष तीन लाख 62 हजार वसूली बकाया वसूलने का निर्देश दिया गयां । इस अवसर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व यू0पी0 सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी एम0ए0 अन्सारी सहित सभी सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहें।
आवश्यक सूचना:-
विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए आप ब्यूरो चीफ दैनिक भास्कर विमलेश अग्रहरि (राष्ट्रीय संगठन मंत्री: आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन) के मोबाइल नंबर 8299113438 या 9415674252 पर, ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com या संकटमोचन ब्यूरो कार्यालय पर संपर्क कर सकते है।