विमलेश अग्रहरि,मिर्जापुर।
जमालपुर क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय फत्तेपुर मे जिला बेसिक शिक्षाअधिकारी द्वारा विकास खण्ड के सभी प्राथमिक विद्यालयो और पूर्व माध्यमिक विद्यालयो के समस्त अध्यापकों की बैठक लिया। बैठक मे बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अध्यापको पर नकेल कसते हुए समय से गुणवत्ता पूर्वक स्कूल संचालित करने का निर्देश दिया। समय से स्कूल विद्यालयो मे किसी भी प्रकार कि गड़बडी मिलने पर कठोर कार्यवाही कि चेतावनी दिया।
बेसिक शिक्षा अधिकारी विरेन्द्र सिंह ने विकास खंड के सभी प्राथमिक विद्यालयो एवे पूर्व माध्यमिक विद्यालयो के प्रधानाचार्यो कि बैठक लेते हुए कहाकि विद्यालय के साफ-सफाई ,बच्चो के उपस्थिति रजिस्टर पर साफ सफाई का ध्यान रखते हुए अनुपस्थित बच्चों कि गैरहाजिरी लाल पेन से अंकित करने तथा मिड डे मिल को गुणवत्ता पूर्वक संचालित करने का निर्देश दिया। किसी प्रकार कि गड़बड़ी मिलने पर कठोर कार्यवाही करने कि चेतावनी दिया।
खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार सिंह ने कहाकि प्राथमिक विद्यालयो और पूर्व माध्यमिक विद्यालयो के प्रधानाचार्यों तथा प्रत्येक विद्यालयो के सभी सहायक अध्यापकों को बच्चों के पठन पाठन तथा विद्यालयों का रख रखाव विशेष ध्यान दिया जाय। प्रधानाध्यापक /प्रभारी प्रधानाध्यापक विद्यालयो के संचालन मे किसी भी कि लापरवाही बर्दाश्त नही कि जायेगी।
इस मौके पर अमरेश सिंह नित्यानंद सिंह कुसुम लता साहनी रमेशचन्द्र श्रीवास्तव वृजेश सिंह ज्योति भूषण पाण्डेय राजन सिंह प्रशान्त सिंह सरिता त्रिपाठी प्रदीप कुमार शर्मा सूर्य केश आन्नद गीता देवी ब्रजेश कुमार सिंह प्रभाकर सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
आवश्यक सूचना:-
विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए आप ब्यूरो चीफ दैनिक भास्कर विमलेश अग्रहरि (राष्ट्रीय संगठन मंत्री: आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन) के मोबाइल नंबर 8299113438 या 9415674252 पर, ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com या संकटमोचन ब्यूरो कार्यालय पर संपर्क कर सकते है।