घटना दुर्घटना

अलग-अलग स्थानों पर ट्रेन से कटकर दो की मौत

विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर। 
बिन्ध्याचल थाना क्षेत्र के अष्टभुजा चौकी अंतर्गत भटेवरा ग्राम के सामने ट्रेन से कटकर रेलवे कर्मी की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव निवासी अनिल भारती का लड़का मनोज कुमार 33 मध्य प्रदेश के बेलासपुर मे रेलवे मे गैंगमैन था। मंगलवार की सुबह गैपुरा – बिरोही रेलवे स्टेशन के मध्य भटेवरा ग्राम के सामने संदिग्ध परिस्थितियों मे अप लाइन पर ट्रेन से कटकर उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे मे लिया। परिजनों ने बताया कि वह सुबह गांव के उत्तर सीवान मे शौच के लिए गया था। रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट मे आने से उसकी मौत हो गई। मृतक तीन भाइयों मे सबसे बड़ा था।
उधर प्रयागराज दीनदयाल जंक्शन रेल प्रखंड अंतर्गत डगमगपुर रेलवे स्टेशन के निकट मंगलवार को सुबह खंभा संख्या 712 /18 और 712/20  के बीच ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। मेमो की सूचना पर उपनिरीक्षक जीआरपी प्रवींद्र कुमार मय हमराह घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जीआरपी के मुताबिक मृतक का नाम पता अज्ञात है, उसकी उम्र लगभग 40 वर्ष बताई गई है। जीआरपी शव के शिनाख्त का प्रयास कर रही है।
आवश्यक सूचना:-
विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए आप ब्यूरो चीफ दैनिक भास्कर विमलेश अग्रहरि (राष्ट्रीय संगठन मंत्री: आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन) के मोबाइल नंबर 8299113438 या 9415674252 पर, ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com या संकटमोचन ब्यूरो कार्यालय पर संपर्क कर सकते है।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!