सत्ता का गलियारा

अपना दल (एस) की मासिक बैठक में श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने 64 जिला प्रभारियों एवं 35 नए जिलाध्यक्षों की घोषणा की

0 रामलखन कोरी बने अनुसूचित जाति मंच के प्रदेश अध्यक्ष 

0 श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने कार्यकत्र्ताओं को दिया संदेश, “विधानसभा व संसद में पार्टी नेताओं द्वारा उठाए गए मुद्दों को गांव-गांव तक ले जाए, तभी पार्टी उन्नति करेगी”
विमलेश अग्रहरि, लखनऊ।
नए साल में लखनऊ में आयोजित अपना दल (एस) की मासिक बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने 64 जनपदों के प्रभारियों एवं 35 जिलाध्यक्षों की सूची जारी की। इस अवसर पर नए पदाधिकारियों को नए साल की शुभकामना देते हुए श्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि उनके द्वारा संसद में और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष श्री आशीष पटेल एवं पार्टी के मंत्री श्री जयकुमार सिंह जैकी एवं अन्य विधायकों द्वारा विधानसभा में आम जनता से संबंधित उठाए गए प्रमुख मुद्दों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करें। सोशल मीडिया के साथ-साथ गांव गांव में जाकर आम जनता को पार्टी की विचारधारा एवं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा उठाए जा रहे प्रमुख मांगों से जनता को अवगत कराएं, लोगों को बताए कि उनके हक के लिए हमारी पार्टी लखनऊ से लेकर दिल्ली स्थित संसद में भी प्रमुखता से आवाज उठा रही है। तभी पार्टी आने वाले समय में उन्नति करेगी।
इस अवसर पर उन्होंने पार्टी के पदाधिकारी श्री राम लखन कोरी को प्रदेश का अनुसूचित जाति-जनजाति मंच का प्रदेश अध्यक्ष घोषित किया।
जनपदों के नवनियुक्त प्रभारी:
मिर्जापुर – तेजबली सिंह, भदोही – रामलोटन बिंद, सोनभद्र – रमाशंकर पटेल, गाजीपुर- राकेश यादव, चंदौली- आनंद प्रकाश, जौनपुर- सुनील पटेल, मछलीशहर-अजीत पटेल, वाराणसी-ज्यूतनारायण पटेल, प्रयागराज गंगापार-मेघनाथ पटेल, प्रयागराज यमुनापार-रमाकांत पटेल, कौशांबी-अरविंद पटेल, प्रतापगढ़-शिवमूरत पटेल, फतेहपुर-राजेश पटेल, आजमगढ़-महेंद्र शर्मा, लालगंज-ललई सरोज, बलिया-विक्की मौर्या, मऊ-सनातन पटेल, बस्ती-कौशल पटेल, संत कबीर नगर-दिनेश पटेल, सिद्धार्थनगर- डॉ.उमेश पटेल, कुशीनगर-अशोक चौधरी, गोरखपुर-रामनयन पटेल, देवरिया-डॉ.अखिलेश पटेल, महाराजगंज-हेमंत चौधरी, चित्रकूट-जवाहर लाल पटेल, महोवा-धर्मपाल सिंह, बांदा-रामजी पटेल, हमीरपुर-अरविंद पटेल, जालौन-सावंत पटेल, झांसी-मोहन सैनी, ललितपुर-रमेश पटेल, कानपुर देहात-राजेंद्र प्रसाद पटेल, कानपुर दक्षिण-लालाभाई पटेल, कानपुर उत्तर-प्रीतम पटेल, फरूर्खाबाद-करुणाशंकर पटेल, कन्नौज-जेएन कटियार, औरैया-रामलखन कोरी, इटावा-मुकेश पटेल, उन्नाव-अजय प्रताप सिंह, खीरी-एमके सचान, गोला गोकर्णनाथ-अर्जुन पटेल, रायबरेली-राघवेंद्र प्रताप सिंह, लखनऊ-रेखा वर्मा, लखनऊ महानगर-जसकरन पटेल, सीतापुर-अवध नरेश वर्मा, हरदोई-किशन सरोज, बरेली-आनंद दयालु पटेल, बरेली महानगर-अंजनी पटेल, बदायूं-ब्रजलाल लोधी, पीलीभीत-सुखलाल गंगवार, शाहजहांपुर-सरोज वर्मा, गोंडा-राम धीरज, बलरामपुर-रामनिवास वर्मा, बहराइच-बौद्ध अरविंद पटेल, श्रावस्ती-राम प्रकट पटेल, अंबेडकरनगर-झिनकान चौधरी, अयोध्या-रामसिंह पटेल, अयोध्या महानगर-नंद किशोर पटेल, अमेठी-मानसिंह पटेल, बाराबंकी-रामकुमार वर्मा, सुल्तानपुर-बुलबुल पटेल, सहारनपुर-अजीत बैसला, मुजफ्फरनगर-इंद्रपाल मलिक, मैनपुरी-राजू पाल

जिलाध्यक्ष:
भदोही-जटाशंकर बिंद, चंदौली-उदित नारायण पटेल, जौनपुर-शिव नायक पटेल, मछलीशहर-लालबहादुर पटेल, वाराणसी-डा नरेंद्र पटेल, प्रयागराज गंगापार-भानू पटेल, प्रयागराज यमुनापार-ब्रजेश पटेल, कौशांबी-कामता पटेल, फतेहपुर-अनिल उमरावं, आजमगढ़-श्याम विजय पटेल, बलिया-पंकज पटेल, मऊ-सुजीत पटेल, बस्ती-विवेक चौधरी, संत कबीर नगर- रोहित चौधरी, सिद्धार्थ नगर-आत्माराम चौधरी, देवरिया-संजय सिंह पटेल, महोबा-ज्ञानेंद्र पटेल, झांसी-शिवकुमार सोलंकी, कानपुर महानगर-नवीन श्रीवास्तव, कानपुर दक्षिण-प्रदीप कटियार बबलू, फरूर्खाबाद-जितेंद्र कटियार, कन्नौज-दिनेश कटियार, उन्नाव-अमरेश पटेल, खीरी-राजीव वर्मा, रायबरेली – पवन वर्मा, लखनऊ-शैलेंद्र पटेल पोनू, बरेली-आनंद मोहन, गोंडा-राकेश वर्मा, बलरामपुर-शिव कुमार पटेल, बहराइच-गिरिश पटेल, श्रावस्ती-महेंद्र पटेल, अंबेडकर नगर-महेश पटेल, सुल्तानपुर-अविनाश वर्मा, मेरठ-सुधीर पवार, बिजनौर-जैकी-उल-नासिर
इस मौके पर पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य आशीष पटेल, उत्तर प्रदेश कारागार राज्यमंत्री जयकुमार सिंह जैकी, दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री रेखा वर्मा, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री राम लखन पटेल, विधायक डॉ.लीना तिवारी, जमुना प्रसाद सरोज, चौधरी अमर सिंह, राहुल कोल, राजकुमार पाल के अलावा पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ओपी कटियार, प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र पाल, वरिष्ठ पदाधिकारी जवाहर पटेल, अवध नरेश वर्मा, सुखलाल गंगवार, राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल, विधि मंच के प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता तेजबली सिंह, करुणा शंकर पटेल, अजय प्रताप सिंह, राघवेंद्र प्रताप सिंह, युवा मंच के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत चौधरी, ब्रज लाल लोधी सहित कई सम्मानित नेता एवं पदाधिकारीगण उपस्थित थें।

 

आवश्यक सूचना:-
विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए आप ब्यूरो चीफ दैनिक भास्कर विमलेश अग्रहरि (राष्ट्रीय संगठन मंत्री: आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन) के मोबाइल नंबर 8299113438 या 9415674252 पर, ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com या संकटमोचन ब्यूरो कार्यालय पर संपर्क कर सकते है।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!