विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
जमालपुर ब्लाक मुख्यालय पर बुधवार को चुनार विधायक अनुराग सिंह ने गरीबों, असहायों एवं वृद्धों मे कंबल का वितरण किया।
कंबल वितरण के दौरान मधुमक्खी उठने से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। ब्लाक गेट के बाहर मधुमक्खी के हमले तीन लोग घायल हो गए जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया। इलाज के बाद घायलों को घर भेज दिया गया।
कंबल मिलते ही बुजुर्गों और असहायों के चेहरे खुशी से खिल उठे।चुनार विधायक ने कहा कि बृद्धों और असहायों की सेवा से बड़ा दूसरा कोई अन्य सेवा नहीं है।गरीबों की सेवा बड़ा पुण्य मिलता है।सरकार की मंशा है कि गरीबों तक सरकार की योजनायें पारदर्शी तरीके से और आसानी से पहुंचे।
कंबल लेने के लिये सुबह से ही ब्लाक मुख्यालय पर लोगों की भीड़ जुटने लगी।कुल 400 लोगों ने कंबल लेने के लिए पंजीकरण कराया।
इस दौरान खंड विकास अधिकारी हेमंत कुमार सिंह, मंडल अध्यक्ष नरसिंह चौहान, प्रधान संघ अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह, आलोक सिंह, दिनेश सिंह, जोशी पटेल, धीरज सिंह, मोतीलाल सिंह, त्रिलोकी पटेल, विजय प्रकाश सिंह, रविशरण गुप्ता, मन्ना सिंह, संतरा देवी, दूधनाथ सिंह ईत्यादि लोग मौजूद थे।
आवश्यक सूचना:-
विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए आप ब्यूरो चीफ दैनिक भास्कर विमलेश अग्रहरि (राष्ट्रीय संगठन मंत्री: आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन) के मोबाइल नंबर 8299113438 या 9415674252 पर, ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com या संकटमोचन ब्यूरो कार्यालय पर संपर्क कर सकते है।