विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
जिलाधिकारी सहित वरिष्ठ अधिकारीयो ने परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय द्वारा आयोजित यूपी की परीक्षा केन्द्रों पर भ्रमण कर मुकंद परीक्षा संपन्न कराने के निर्देश के साथी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
जिलाधिकारीसुशील कुमार पटेल के निर्देशन में आज अध्यापक पात्रता परीक्षा टीईटी-2019 जनपद में नकल विहील व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। परीक्षा के दौरान जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल स्वयं जुबली इटर कालेज सहित कई स्कूलों में जाकर जायजा लिया। इसके अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी एम0ए0 अन्सारी, उप जिलाधिकारी सदर गौरव श्रीवास्तव, मडिहान विमल कुमार दूबे, लालगंज शिव कुमार व मडिहान जितेन्द्र कुमार, डिप्टी कलेक्टर सुरेन्द्र बहादुर सिंह सहित अन्य जनपद के सभी वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा परीक्षा को नकल विहीन व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने में प्रत्येक केन्द्रों पर भ्रमण किया गया। जनपद शांतिपूर्ण परीक्षा सम्पन्न कराने के लिये कुल 16 केन्द्र बनाये गये थे जहां पहुंच कर 7608 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए।
आवश्यक सूचना:-
विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए आप ब्यूरो चीफ दैनिक भास्कर विमलेश अग्रहरि (राष्ट्रीय संगठन मंत्री: आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन) के मोबाइल नंबर 8299113438 या 9415674252 पर, ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com या संकटमोचन ब्यूरो कार्यालय पर संपर्क कर सकते है।