जिगना थाना क्षेत्र के गोगांव मे दरवाजे पर शव रखकर अंत्येष्टि संस्कार नहीं करने पर अड़े परिजनों को मनाने मे पुलिस क्षेत्राधिकारी नक्सल बी पी सिंह को नाकों चने चबाना पड़ा। बिपक्षियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किए जाने को लेकर तमतमाए परिजनों ने पुलिस पर बिपक्षियों को बचाने का खुला आरोप लगाया। उनका कहना था कि जब लाठी – डंडे की पिटाई से बृद्ध की मौत हुई थी फिर हत्या का मुकदमा पंजीकृत क्यों नहीं किया गया। वहीं थाना प्रभारी छोटक यादव ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर नामजद चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। तीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। थाना प्रभारी ने माना कि इस ग्राम मे विवादित जमीन की खरीद-फरोख्त का मामला झगड़े की वजह बना हुआ है। वहीं भुक्तभोगियों का कहना है कि तहसील व थाना समाधान दिवस पर सूचीबद्ध कराने के बाद भी राजस्व विभाग की लापरवाही के चलते विवाद गहराता जा रहा है।
गैरइरादतन हत्या का मामला दर्ज किए जाने पर परिजनों ने पुलिस पर बिपक्षियों को बचाने का खुला आरोप
विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
आवश्यक सूचना:-
विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए आप ब्यूरो चीफ दैनिक भास्कर विमलेश अग्रहरि (राष्ट्रीय संगठन मंत्री: आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन) के मोबाइल नंबर 8299113438 या 9415674252 पर, ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com या संकटमोचन ब्यूरो कार्यालय पर संपर्क कर सकते है।