मिर्जापुर

शासन की प्राथमिकताओं एवं विकास कार्यक्रम में जनपद 09 वें स्थान पर

0 जिलाधिकारी ने की विकास कार्यकमों के प्रगति की समीक्षा

विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।

जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने आज कलेक्ट््रेट भागार में शासन की प्राथमिकता वाले विकास कार्यक्रमों के प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान बताया गया कि वर्तमान में शासन की प्राथमिकता वाले विकास कार्यक्रमों में जनपद का नौवां स्थान प्राप्त हुआ है। जिस पर जिलाधिकारी श्री सुशील कुमार पटेल ने श्रेणी सी व डी में आने वाले विभागों को चेतावनी देते हुये कहा कि विकास कार्यो में तेजी लाते हुये कम से बी व ए में ले आयें ताकि जनपद का स्थान अग्रणी श्रेणी में आ सके। इस अवसर पर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी कैलाश नाथ ने जिलाधिकारी को बताया कि 132 नवीन प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों में पुलिस विभाग के 37 कार्यक्रमों में श्रेणी ए में 11, श्रेणी बी में 08 श्रेणी सी में 01 तथा श्रेणी डी में 13 व एन में 04 मद में प्राप्त हुये है। इसी प्रकार पुलिस विभाग के अतिरिक्त शेष 95 मदों में श्रेणी ए में 75 मद, बी में 05, डी में 10 तथा एन में 05 मद प्राप्त हुये हैं प्रदेश के जनपदों में जनपद का नवां स्थान प्राप्त हुआ है। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने सभी विभागों के कार्यो में तेजी लाने का निर्देश दिया गया तथा ओ0डी0ओ0पी0 के अन्तर्गत् प्रगति और बढाने का निर्देश दिया गया। इसी प्रकार सामाजिक वनीकरण में ग्रामीण क्षेत्रों में लगाये गये वृक्षारोपण में विकास खण्ड नरायनपुर, पटैहरा, लालगंज व सिटी से जीवों टेंगिंग न होने के कारण प्रगति पीछे है। एक सप्ताह के अन्दर जीवों टेंगिं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। इसी प्रकार इन्वेस्टर मीट में प्रगति पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गयी। इस दौरान मुख्यमंत्री ामूहिक विवाह योजना, पेंशन,छात्रवृत्ति, मनरेगा, एनआरएलएम, स्वास्थ्य, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई, जन निगम, पाइप पेयजल योजना, प्रधान मंत्री आवास ग्रामीण व शहरी आवास, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना, बाल विकास, कुपोषित गांवों के प्रगति, विद्युत सहित अन्य विभागों की विस्तृत समीक्षा की गयी तथा प्रगति बढाने का निर्देश देते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में बहुत कम ही समय अवशेष रह गया है अतः सभी विभाग इस वित्तीय वर्ष में पूर्ण करने वाले कार्यो में तेजी लाकर पूर्ण कराना सुनिष्चित करायें । समीक्षा बैठक में 50 लाख से उपर वाले निर्माण कार्यो की भी समीक्षा की गयी जिसमें बताया गया कि सी0एन0डी0एस0 के 20 निर्माण कार्य में अभी तके 03 पूर्ण 17 अधूरे है। जिनमें से 04 विवादित होने के कारण कार्य अनारम्भ है।े इसी प्रकार आवास विकास परिषद के 08 कार्य में 01 पूर्ण तथा 01 अनारमभ है 06 प्रगति पर है, जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि अनारम्भ कार्य पर कार्यवाही करते हुये तत्काल प्रारम्भ कराया जाये। यीपीपीसीएल के 09 कार्य में 08 पर प्रगति पर बताया गया 01 कार्य हलिया में पीएचसी निर्माण को एक सप्ताह के अन्दर कार्य प्रारम्भ्। करने का निर्देश दिया गया। सिडको के 05 कार्य में से सभी पर कार्य प्रगति पर बताया गया तथा लोक निर्माण विभाग व राजकीय निर्माण निगम के कार्यो की भी समीचा की गयी। जिलाधिकारी ने मेडिकल कालेज तथा अस्पताल के नये भवन तथा ट्ा्रसमिशन कछंवा के कार्या में तेजी लाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने भी कहा कि जिला योजना 2020-21 के लिये कार्ययोजना जिस विभाग के द्वारा अभी तके नहीं दिया गया है वे दो दिन के अन्दर उपलब्ध करा दें। उन्होंने यह भी कहा कि आगामी वित्तीय वर्ष के वृक्षारोपण के लिये 56 लाख 73 हजार का लक्ष्य शासन द्वारा निर्धारित किया गया है सभी ऐसे विभाग जिसे वृक्षारोण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है वे अभी तैयारी प्रारम्भ कर दें ताकि समय रहते कार्य प्रारम्भ्। किया जा सके।

तदुरान्त जिलाधिकारी द्वारा अमृत योजना के तहत निर्माणाधीन कार्यो की भी समीक्षा की तथा सम्बंधित अधिकारियों से विस्तृत विवरण मांगा तथा कहा कि कौन सा कार्य कब प्रारम्भ्। किया किया गया पूर्ण होने की तिथि तथा किस पर कितना धनराशि प्राप्त है कितना व्यय किया गया पूर्ण विवरण दो दिन के अन्दर उपलब्ध करायें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रियंका निरंजन, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ओ0पी0 तिवारी परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 रिषिमुनी उपध्याय, उप निदेशक कृषि डा0 अशोक कुमार उपाध्याय, जिला विकास अधिकारी ए0एन0मिश्र, जिला कार्यकम अधिकारी पी0के0 सिंह, अधिशासी अभ्यिनता लोक निर्माण विभाग, विद्युत, सिंचाई के अलावा अन्य सभी सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!