0 अपने-अपने बूथों पर उपस्थित रहे सभी बी0एल0ओ0, अनुपस्थिति पाये जाने पर होगी कार्यवाही -मण्डलायुक्त
0 मण्डलायुक्त ने प्राथमिक विद्यालय पहाडी व बरकछांकला में जाकर किया पुनरीक्षण का निरीक्षण
विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
आयुक्त प्रीति शुक्ला ने आज अपने कैम्प कार्यालय के सभागार में सभी राजनैतिक पाटियों के पदाधिकारियों व सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर विधानसभा निर्वाचन नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य्रक्रम-2020 के प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान जिलाधिकारी श्री सुशील कुमार पटेल, अपर आयुक्त, विन्ध्याचल मण्डल,अपर जिलााकारी यू0पी0 िंसह, नगर मजिस्ट््रेट जगदम्बा सिंह, उप जिलाधिकारी सदर गौरव श्रीवास्वत, मडिहान विमल कुमार दूबे, लालगंज शिव कुमार, तहसीलदार सदर, मडिहान, लालगंज व चुनार के अलावा भारतीय जनता पाटी, समाजवादी पाटी, राष्ट््रीय कांग्रेस पाटी, भारतीय कम्प्यूनिष्ट पाटी के अलावा अन्य पार्टियों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर आयुक्त श्रीमती प्रीति शुक्ला ने सभी राजनैति दल के पदाधिकारियों से अपील करते हुये कहा कि सभी बूथा पर अपने पाटी से भी एक-एक बी0एल0ए0नियुक्त करें ताकि सम्बंधित बी0एल0ओ0 से सम्पर्क कर मतदाता सूची में नाम बढाने में सहायक सिद्ध हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि सभी नियुक्त बी0एल0ए0 का नाम व मोबाइन नम्बर भी जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध करायें। आयुक्त ने कहा कि इस पुनरीक्षण कार्यक्रम में जिन लोगों की आयुक् एक जनवरी 2020 को 18 वर्ष पूर्ण हो रहा हो उनका नाम मतदाता सूची में फार्म-6 भरकर अवश्य जमा करायें। उन्होंने महिला जेंडर की समीक्षा करते हुये कहा कि पुरूष मतदाओं के सापेक्ष महिला मतदाताओं को बढाया जाये, जिलााधकारी श्री सुशील कुमार पटेल ने आयुक्त को बताया कि जनपद मीरजापुर में 1000 पुरूष पर 900 महिला मतदाताओं के सापेक्ष अभी तक 897 है। आयुक्त ने कहा कि मृतक मतदाताओं, तथा अपने पुराने स्थान से कहीं अन्यत्र रहने वालों व अन्य किसी कारण से यदि किसी नाम हटाना है तो उसे हटा कर सूची शत प्रति त्रृटिरहित बनायें। उन्होंने ई0पी0 रेसियों जनसंख्या के सापेक्ष मतदाओं की संख्या पर ीी चर्चा की।
इसके बाद आयुक्त द्वारा तहसील सदर अन्तर्गत आदर्श प्राथमिक विद्यालय, पहाडी पर जाकर बूथ संख्या 402, 403, व 404 का निरीक्षण इस दौरान उपस्थित बी0एल0ओ0 से फार्म-6, 07 , 08 व 08 अ के बारे में जानकारी प्राप्त की। इसी प्रकार प्राथकिम विद्यालय बरकछां कला में बनाये गये बूथ संखा 354, 355, 356 तथा 357 का निरीक्षण तथा उपस्थित बी0एल0ओ0 से वार्ता कर जानकारी प्राप्त की तथा भराये गये फाम- 6, 7 , 8 व 8अ का निरीक्षण किया। इस दौरान आयुक्त ने दोनों स्कूलों में रैम्प, शौचालय, दरावजे, खिडकी, पेयजल हैण्डपम्प आदि भी निरीक्षण किया। प्राथमिक विदयालय बरकछां में पुराने भवन के मरम्मत कार्य से असतुष्ट दिखी आयुक्त ने उप जिलाधिकारी सदर से कराये गये कार्यो की जॉच कराने निर्देश दिया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान कहा कि मरम्मत के नाम मात्र खानापूर्ति की गयी है विदृयालय के न तो गेट खुल रहे है।, क्लास रूम के दरवाजे भी ठीक से नहीं खुल रहे हैं, ख्डिकियां टूटी हुयी मिली। बरकछां प्राथमिक विद्याल के परिसर में कराये गये इंटरलांकिंग की गुणवत्ता ठीक नहीं पायी, स्कूल के गेट के सामने सडक पर गड्ढा होने के कारण पानी भरा था जिस पर गिट्टी आदि ाल कर ठीक कराने के लिये उप जिलाधिकारी सदर से कह। स्कूल में बनाये गये बच्चों के हैण्डवास की सभी टोटियां नहीं था। पानी नहीं आ रहा था। सभी की जॉंच कराने का निर्देश देते हुये ठीक कराने को कहा गया। इस अवसर पर अपर आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल, उप जिलाधिकारी सदर गौरव श्रीवास्तव, तहसीलदार सदर ओम प्रकाश पाण्डये, उपस्थित रहे।