० कार्यशाला में सॉलि़ड लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट में ग्राम प्रधान को अपना राय रखने का मिला अवसर
विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
यूनिसेफ के तत्वावधान में 9और 10 जनवरी को नई दिल्ली स्थित मुख्यालय पर आयोजित इन्वेस्टिंग द सैनिटेशन विषय पर आयोजित कार्यशाला में सम्मानित होने का गौरव जिले के सीखड विकासखंड की कठेरवा ग्राम पंचायत प्रधान सपना सिंह को प्राप्त हुआ है। कार्यशाला में सॉलि़ड लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट मैं ग्राम प्रधान को अपना राय रखने का अवसर प्राप्त हुआ। राधा अवसर था जब यूनिसेफ की पूरी टीम के साथ उत्तर प्रदेश के महज दो प्रधानों को यूनिसेफ के साथ कार्यशाला में भाग लेने का अवसर प्राप्त हुआ है ।
कठेरवां ग्राम प्रधान श्रीमती सपना सिंह पत्नी वरिष्ठ समाजसेवी संतोष कुमार सिंह विगत 4 वर्षों से लगातार गांव के साफ -सफाई, स्वच्छता एवं यूनिसेफ द्वारा चलाए गए विभिन्न योजनाओं को अमलीजामा पहनाने और गांव के बालक बालिकाओं में यूनिसेफ की योजनाओं के प्रति जागरूकता बनाए रखने का कार्य किया। यही नहीं गांव में स्वच्छ भारत मिशन प्रति लोगों को जागरूकता से जोड़ने के साथ ही पूरे गांव में घर-घर शौचालय का निर्माण करने के साथ ही उनके द्वारा गांव को ओडीएफ बनाने का भी कार्य किया गया। और वर्तमान में ओडीएफ प्लस बनाने के लिए सॉलि़ड लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट ने सपना सिंह जुटी हुई है। ऐसे में यूनिसेफ की ओर से सम्मानित एवं कार्यशाला में प्रतिभाग करने के लिए सपना सिंह का चयन किया गया था।
9 और 10 जनवरी को नई दिल्ली में कार्यशाला में भाग लेने का अवसर प्राप्त हुआ। इस कार्यशाला में सपना सिंह ग्राम प्रधान को सम्मानित भी किया गया। उन्हें यह सम्मान यूनिसेफ के चीफ ऑफ वाश निकोलस आसबर्ट द्वारा प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट करके किया गया।
बातचीत के दौरान ग्राम प्रधान सपना सिंह ने बताया कि यह उनके गांव का सम्मान है। गांव वालों ने ग्राम प्रधान के जन जागरूकता को महत्त्व दिया और सफाई अभियान में अव्वल रहे। पूरे ग्रामवासियों के लिए फख्र की बात है कि उनके गांव में अपनाए गए सिस्टम को राष्ट्रीय मंच पर रखने का अवसर गांव के मुखिया को प्राप्त हुआ है। गांव एवं क्षेत्रवासियों ने सपना सिंह एवं उनके समाजसेवी पति संतोष कुमार सिंह को इस सम्मान के लिए बधाई दी है।
आवश्यक सूचना:-
विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए आप ब्यूरो चीफ दैनिक भास्कर विमलेश अग्रहरि (राष्ट्रीय संगठन मंत्री: आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन) के मोबाइल नंबर 8299113438 या 9415674252 पर, ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com या संकटमोचन ब्यूरो कार्यालय पर संपर्क कर सकते है।