विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
पुलिस लाइन मीरजापुर के मनोरंजन कक्ष मे शनिवार को कृष्णा डेंटल क्लीनिक के तत्वावधान में आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का उद्घाटन जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल और पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह व मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर ओपी तिवारी द्वारा संयुक्त रुप से फीता काटकर किया गया। स्वास्थ्य शिविर मे विशेषज्ञ चिकित्सको की टीम द्वारा जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, प्रतिसार निरीक्षक, जनपद के पुलिसकर्मियों व रिक्रूट आरक्षियों सहित पत्रकारों का स्वास्थ्य परीक्षण करके चिकित्सको द्वारा स्वस्थ व तन्दरुस्त रहने के परामर्श दिये गये व दवा का निशुल्क वितरण किया गया।
इस दौरान जिला अधिकारी सुशील कुमार पटेल डॉ धर्मवीर सिंह ने लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की प्रेरणा दी और और अंखियों रिक्रूट आरक्षण सहित उपस्थित लोगों को अपने स्वास्थ्य परीक्षण आवश्यक रूप से कराते रहने का अपील किया।
लोगों को संबोधित करते हुए कृष्णा डेंटल क्लीनिक के बुक एवं दंत रोग विशेषज्ञ डॉ राहुल चौरसिया ने कहां की पहला सुख निरोगी काया दूजा सुख हो घर में माया तीजा सुख सुलक्षणा नारी चौथा सुत हो आज्ञाकारी, अर्थात निरोगी काया ही मानव की सबसे बड़ी पूंजी है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य के प्रति विशेष रूप से जागरूक रहना चाहिए और समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण कराते रहना चाहिए। समाजसेवी चंदन यादव ने कहां की शरीर का स्वस्थ होना नितांत आवश्यक है इसलिए समय-समय पर चिकित्सकों से सलाह अपने स्वास्थ्य के प्रति लेते रहना चाहिए।
युवा समाजसेवी चंदन यादव व डॉक्टर राहुल चौरसिया के ओर से लगाए गये शिविर में सहयोगी डॉक्टरों की टीम पुलिस लाइन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सैकड़ों पुलिस कर्मी व पुलिस के परिवार के स्वास्थ्य व जांच किया। स्वास्थ्य जांच की इस दौरान सभी को निशुल्क दवा का वितरण किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर मे चिकित्सको की टीम मे कृष्णा डेंटल क्लीनिक के डा0 राहुल चौरसिया मुह एवं दंत रोग विशेषज्ञ, डा0 ए0के0 सिंह फिजियोथेरेपीस्ट, डा0 आशीष राय, डा0 अमित यादव, समाजसेवी चंदन यादव, आर आई गोरखनाथ सिंह , फार्मासिस्ट सतीश यादव, देव चौरसिया, प्रियम श्रीवास्तव, राजकुमार यादव इत्यादि लोग स्वास्थ्य शिविर में समापन तक उपस्थित रहे।
आवश्यक सूचना:-
विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए आप ब्यूरो चीफ दैनिक भास्कर विमलेश अग्रहरि (राष्ट्रीय संगठन मंत्री: आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन) के मोबाइल नंबर 8299113438 या 9415674252 पर, ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com या संकटमोचन ब्यूरो कार्यालय पर संपर्क कर सकते है।