विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
जमालपुर थाना परिसर मे रविवार को पुलिस अधीक्षक डा. धर्मवीर सिंह नक्सल प्रभावित गांवों के बृद्ध, असहाय एवं गरीबो मे कंबल टार्च स्वेटर और चप्पल का वितरण किया गया।कंबल पाकर गरीबों के चेहरे खुशी से झूम उठे।
थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित गांवों डवक, गोरखी, शेरवां, जाफरखानी, बिसौरा कलां, भाईपुर कलां,भोकरौध, लठिया सहिजनी, गौरी आदि गांव के बृद्ध असहाय और गरीबों मे कंबल वितरित किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सर्दी के मौसम मे कंबल का वितरण पुनीत कार्य है।जनता और पुलिस का संबंध सहयोग और साहचर्य का है जिसका बना रहना नितांत जरूरी है।लोगों को न्याय दिलाना पुलिस का उत्तरदायित्व है।पुलिस के पास फरियाद लेकर आने लोगों का जो कार्य करने लायक हो उसे तत्काल पुलिस कर्मियों को करने की सलाह दिया और जो कार्य न करने लायक हो तो उसे गाइड करने की सलाह दिया।
पुलिस का काम जनता की सुरक्षा और सुविधा देना है।गांवो में नियुक्त चौकीदारों का दायित्व है कि गावो मे कोई समस्या होने पर तुरंत थाने पर सूचना दे जिससे पीड़ित व्यक्ति को तत्काल सहायता पहुंचाई जा सके।
इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष नरसिंह चौहान, थानाध्यक्ष अश्वनी त्रिपाठी , इन्दूभूषण मिश्रा, दिनेश सिंह, सुजीत सिंह, ज्ञान सिंह, मोती सिंह, अशोक सिंह, सुरेंद्र सिंह,त्रिलोकी पटेल, धीरज सिंह, मन्ना सिंह, लालमनी बियार, सुदामा सिंह, दीपू सिंह, राणा प्रताप सिंह, जोशी पटेल, केशरी चौबे, बबलू चौबे, साधना सिंह, अमित पांडेय इत्यादि लोग मौजूद थे।कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का थानाध्यक्ष अश्वनी तिवारी ने आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम का संचालन नवीन पांडेय ने किया।
आवश्यक सूचना:-
भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा भारत के सबसे बड़े समाचार पत्र समूह (14 राज्य, 68 संस्करण) में प्रकाशित दैनिक भास्कर मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए, सर्वाधिक लोकप्रिय न्यूज पोर्टल विंध्य न्यूज़ (www.vindhynews.com) और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें।
विमलेश अग्रहरि
ब्यूरो चीफ:
दैनिक भास्कर, मिर्जापुर
(यूनिट आफ भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड)
ब्यूरो कार्यालय:
संकटमोचन, मिर्जापुर (उ० प्र०)
राष्ट्रीय संगठन मंत्री:
आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन
मोबाइल नंबर:
8299113438, 9415674252
ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com