विमलेश अग्रहरि मिर्जापुर।
अपना दल (एस) के कार्यकत्र्ताओं ने रविवार को पूरे प्रदेश में माता जीजाबाई जयंती धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने मिर्जापुर स्थित संसदीय कार्यालय में माता जीजाबाई की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके महान व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। अनुप्रिया पटेल ने कहा कि स्वराज के संस्थापक एवं अखंड भारत के सूत्रधार छत्रपति शिवाजी महाराज को इस योग्य बनाने में उनकी महान माता परमपूज्य जीजाबाई की महत्वपूर्ण भूमिका रही। अनुप्रिया पटेल ने कहा कि देश को हर समय माता जीजाबाई जैसी महान महिला की जरूरत है, जो अपने बच्चे में अच्छा संस्कार पैदा करे एवं उसमें राष्ट्र सेवा एवं मानवता के प्रति समर्पण भाव उत्पन्न हो। सांसद अनुप्रिया पटेल ने कहा कि जिस दौर में भारत के सभी राजा-महाराजा अपनी सत्ता बचाने के लिए आपस में लड़ रहे थें, उस दौर में वीरांगना माता जीजाबाई ने अपने महान पुत्र छत्रपति शिवाजी महाराज में राष्ट्रप्रेम का भाव जगाया। माता जीजाबाई की प्रेरणा से ही छत्रपति शिवाजी महाराज ने अखण्ड भारत की स्थापना की घोषणा की और इस देश के किसानों एवं समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को मुख्यधारा में लाने का महान कार्य किया।
इस मौके पर अनिल सिंह, मेघनाथ पटेल, जवाहर पटेल, आनंद सिंह, रविशंकर, कुलदीप, अवधेश पटेल, अमरजीत, प्रेम सागर, अनिल, कमलेश, अमूल्य, प्रकाश, अजय खरवार, राधेश्याम, ज्ञानचंद्र कन्नौजिया, विष्णु बिंद, रामवृक्ष बिंद, विनोद गिरी, भगवान दास प्रजापति, राम सहाय, मीरा पांडेय, कृष्णा विश्वकर्मा, सुखराज पटेल, सुरेश, परमेश्वर, इंद्रेश बहादुर, दुर्गेश व अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
आवश्यक सूचना:-
भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा भारत के सबसे बड़े समाचार पत्र समूह (14 राज्य, 68 संस्करण) में प्रकाशित दैनिक भास्कर मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए, सर्वाधिक लोकप्रिय न्यूज पोर्टल विंध्य न्यूज़ (www.vindhynews.com) और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें।
विमलेश अग्रहरि
ब्यूरो चीफ:
दैनिक भास्कर, मिर्जापुर
(यूनिट आफ भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड)
ब्यूरो कार्यालय:
संकटमोचन, मिर्जापुर (उ० प्र०)
राष्ट्रीय संगठन मंत्री:
आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन
मोबाइल नंबर:
8299113438, 9415674252
ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com