क्राइम कंट्रोल

तीन मोबाइल बरामद कर जीआरपी ने आनर को सौंपा

विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
रविवार को थाना जीआरपी मिर्जापुर के प्रभारी निरीक्षक उदय शंकर कुशवाहा के नेतृत्व  में पूर्व में गुम हुए मोबाइलों का प्रेषित सर्विलांस रिपोर्ट के प्राप्त व सीडीआर रिपोर्ट के माध्यम से 2 अदद मोबाइल बरामद किया गया तथा बरामदगी के मोबाइलों के ओनर को सूचित किया गया। साथ ही संबंधित सभी लोग थाना हाजा पर उपस्थित आए तथा अपना अपना गुम हुआ मोबाइल प्राप्त कर काफी प्रसन्नता प्रकट किए तथा जीआरपी पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा किये।   बरामद मोबाइल जिओनी कंपनी का ऑनर विकास गुप्ता पुत्र श्री रमेश चंद्र गुप्ता ग्राम पोस्ट जलालपुर थाना चुनार और मोबाइल सैमसंग कंपनी का ऑनर अजय सिंह पुत्र राजेश्वर सिंह को सुपुर्द किया गया।
इसी तरह रविवार को थाना जीआरपी मिर्जापुर के प्रभारी निरीक्षक उदय शंकर कुशवाहा के नेतृत्व में पूर्व में गुम हुए मोबाइल की प्रेषित सर्विलांस रिपोर्ट से प्राप्त सीडीआर रिपोर्ट के माध्यम से एक अदद मोबाइल नोकिया 6.1 आइरन बरामद किया गया तथा मोबाइलों के ऑनर  को सूचित किया गया तो मोबाइल के ऑनर  धर्मेन्द्र सिंह पुत्र विजय प्रताप सिंह निवासी जन्दहा थाना रामगढ़ जिला कैमूर बिहार थाना हाजा पर उपस्थित आए तथा अपना उक्त गुम हुआ मोबाइल प्राप्त कर काफी प्रसन्नता प्रकट किए तथा जीआरपी पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा किये।

आवश्यक सूचना:-
भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा भारत के सबसे बड़े समाचार पत्र समूह (14 राज्य, 68 संस्करण) में प्रकाशित दैनिक भास्कर मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए, सर्वाधिक लोकप्रिय न्यूज पोर्टल विंध्य न्यूज़ (www.vindhynews.com) और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें।

विमलेश अग्रहरि
ब्यूरो चीफ:
दैनिक भास्कर, मिर्जापुर
(यूनिट आफ भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड)
ब्यूरो कार्यालय:
संकटमोचन, मिर्जापुर (उ० प्र०)
राष्ट्रीय संगठन मंत्री:
आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन
मोबाइल नंबर:
8299113438, 9415674252
ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!