0 आदिवासी संमेलन व माता शबरी के भंण्डारे का किया गया आयोजन
० हलिया के खम्हरिया मे मना माता शबरी का जन्मोत्सव एंव हुआ भंडारा
विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
माता शबरी के मंदिर पर बृहद रूप से भंडारे का आयोजन हुआ। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि राबर्ट्सगंज के सांसद पकौड़ी लाल कोल एवं विशिष्ट अतिथि एससी-एसटी आयोग के उपाध्यक्ष मनीराम कोल ने शबरी माता के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि पकौड़ी लाल कोल ने आए हुए लोगों का अभिनंदन करते हुए कहाकि माता शबरी हमारे समाज की पुरोधा थी। उनके आदर्शों पर हम लोगों को चलना चाहिए। उन्होंने अपने प्रेम के वशीभूत कर भगवान राम को जूठे बैर खिलाया था। नवधा भक्ति का उपदेश देते हुए भगवान राम ने माता के भक्ति का बखान किया। हमारी बिरादरी भक्ति भाव में निश्छल मन से लोगों की सेवा में तत्पर रहने वाली बिरादरी है। हमें अपने बच्चों को शिक्षित करना चाहिए। शिक्षा ही जीवन को आगे बढ़ाती है। कहा कि कोल समाज नशा से मुक्त होकर बच्चों की शिक्षा एवं स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देते हुए समाज को आगे बढ़ाने में सहायक बने। विशिष्ट अतिथि मनीराम कोल ने कहा कि कोल समाज नशा मुक्ति का संकल्प लेकर समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाने का संकल्प लेकर समाज को आगे बढ़ाने में योगदान करें शिक्षा से ही समाज आगे बढ़ेगा इसलिए बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।
छान्नवे विधायक राहुल प्रकाश कोल ने कहा कि कोल आदिवासी समाज के उत्थान के लिए हमेशा तत्पर हूं समाज के उत्थान के लिए शासन के समक्ष समाज के कल्याण की आवाज उठाता रहता हूं। उन्होंने आदिवासी समाज के लोगों से सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून कश्मीर की धारा 370 के हटाने की उपलब्धियों के लिए प्रधानमंत्री के योगदान को पूरे देश के लिए सर्वोपरि बताया।
कहां कि वोट बैंक के चक्कर में देश के माहौल को बिगाड़ जा रहा है कुछ पार्टियों द्वारा अफवाह फैलाकर मुस्लिम समाज को भड़काने का कार्य कर रही हैं। इस कानून से देश के किसी भी नागरिक का कुछ भी अहित नही होगा ।इसके बाद हजारो लोगो ने भंडारे मे प्रसाद ग्रहण किया।समाज सेवी सिव बाबू सेठ कहा की हम सब आदिवासी है किसी के बहकावे मे नही आने की बात कोल समाज से कहा ।प्रधानमंत्री की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम आदमी को मिल रहा है। मदिर के पुजेरी छोटे लाल एंव राम अनुज ने माता को भोग लगाने के बाद प्रसाद विरण किया ।कुल दीप पटेल ने मुख्य अतिथि को धनुष बाण दे कर संम्मानित किया।कार्यक्रम का संचालन विनोद कोल एवं अध्यक्षता हिंछ लाल कोल ने किया।
इस मौके पर पूर्व विधायक रामकृपाल कोल, श्याम सिंह, विपुल सिह, अशोक भारती, चिरौजी लाल कोल, राम सखा कोल, मुन्सी कोल, हिंछलाल कोल , कृष्ण बहादुर यादव, शशी पटेल , कुल दीप सिंह, बब्लू सिह, जनार्दन कोल, प्रशांत कुमार दुबे, लालजी कोल, विजय शंकर कोल, लाल जी मौर्य, बिरजू राय, सुजीत सिह, राम अधार भारती, पार्बती देवी आदि सहित हजारो लोग उपस्थित रहे।
आवश्यक सूचना:-
भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा भारत के सबसे बड़े समाचार पत्र समूह (14 राज्य, 68 संस्करण) में प्रकाशित दैनिक भास्कर मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए, सर्वाधिक लोकप्रिय न्यूज पोर्टल विंध्य न्यूज़ (www.vindhynews.com) और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें।
विमलेश अग्रहरि
ब्यूरो चीफ:
दैनिक भास्कर, मिर्जापुर
(यूनिट आफ भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड)
ब्यूरो कार्यालय:
संकटमोचन, मिर्जापुर (उ० प्र०)
राष्ट्रीय संगठन मंत्री:
आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन
मोबाइल नंबर:
8299113438, 9415674252
ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com