विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
देहात कोतवाली क्षेत्र के बरकछा घाटी में गुरुवार को अनियंत्रित होकर पलटी गैस टैंकर को रविवार की देर शाम तक नहीं निकाला जा सका। बरकछा घाटी पर गुरुवार की भोर में कोहरा होने के कारण अनियंत्रित होकर गैस से भरा टैंकर डिवाइडर दौड़ते हुए घाटी के नीचे पलट गयी थी। घटना के बाद पुलिस ने ड्राइवर को निकालकर इलाज के लिए भेजा था, वहीं लीकेज रोकने के लिए प्रयागराज से रेस्क्यू टीम को बुलाया था। चार दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक पलटे हुए टैंकर से गैस नहीं निकाल जा सका। गुरुवार को घाटी में पलटे गैस टैंकर से गैस को निकालने शुक्रवार को पटना से इमरजेंसी रिस्पांस वाहन को बुलाया गया। इस वाहन से गैस को दूसरे वाहन में खाली कराकर टैंकर निकलवाने का प्रयास किया, लेकिन अब तक टैंकर से पूरा गैस नहीं निकाला जा सका है। गैस टैंकर से गैस न निकलने से पिछले 3 दिनों से मिर्ज़ापुर- सोनभद्र मार्ग पर जिले में यातायात व्यवस्था चरमरा गई है। वाहन से गैस को एक दूसरे में खाली कराने के दौरान मिर्ज़ापुर – सोनभद्र मार्ग पर यातायात पूरी तरीके से ठप कर दिया जाता है, जिसकी वजह से मार्ग पर आने-जाने वालों यात्रियों को बड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
यातायात व्यवस्था को देखते हुए पुलिस ने रूट डायवर्जन कर दिया है। सोनभद्र की तरफ जाने वाली वाहनों को चुनार की तरफ जा रहा है, वहीं सोनभद्र की तरफ से आने वाले वाहनों को सक्तेशगढ़ से होते हुए चुनार की तरफ भेजा जा रहा है।
देहात कोतवाल ने बताया कि घाटी में पलटे गैस टैंकर से गैस दूसरे टैंकर में निकाला जा रहा है। रविवार की देर रात्रि तक गैस को निकाल लिया जाएगा। सुरक्षा के दृष्टिकोण से रुट का डायवर्जन किया गया है।