0 सैनिक स्कूल सोसाइटी के कैप्टन रवि संग जिले के अधिकारियों ने हर पहलू की जांच की
0 मिर्ज़ापुर की सांसद पूर्व केंद्रीय राज्य मन्त्री अनुप्रिया पटेल की पहल पर जिले में होना है सैनिक स्कूल का निर्माण
विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
मिर्ज़ापुर की सांसद पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल की पहल पर जिले में सैनिक स्कूल के निर्माण की प्रक्रिया तेज हो गई है। सोमवार को भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय की सैनिक स्कूल सोसायटी के कै. रवि ने धौहा में जमीन का निरीक्षण किया। उनके साथ जिले के अधिकारी भी थे।
कै. रवि ने बताया कि जमीन को लेकर अपनी रिपोर्ट रक्षा मंत्रालय को सौंपेंगे। हरी झंडी मिलते ही निर्माण शुरू हो जाएगा। कहा कि करीब 50 एकड़ जमीन की जरूरत है, जो यहां पर उपलब्ध है।
निरीक्षण में एसडीएम चुनार, नायब तहसीलदार, जल निगम, स्वास्थ्य सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद थे। निरीक्षण के समय सांसद श्रीमती पटेल के प्रतिनिधि के रूप में श्री आनंद पटेल ,श्री मेघनाथ और श्री राम वृक्ष बिंद स्थल पर मौजूद थे ।
बता दें कि सांसद पटेल का मिर्ज़ापुर जनपद में शिक्षा के विकास पर ज्यादा ध्यान है। केंद्रीय विद्यालय, मेडिकल कॉलेज उनके ही प्रयास का परिणाम है। अब सैनिक स्कूल को खुलना प्रक्रिया में है।
आवश्यक सूचना:-
भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा भारत के सबसे बड़े समाचार पत्र समूह (14 राज्य, 68 संस्करण) में प्रकाशित दैनिक भास्कर मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए, सर्वाधिक लोकप्रिय न्यूज पोर्टल विंध्य न्यूज़ (www.vindhynews.com) और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें।
विमलेश अग्रहरि
ब्यूरो चीफ:
दैनिक भास्कर, मिर्जापुर
(यूनिट आफ भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड)
ब्यूरो कार्यालय:
संकटमोचन, मिर्जापुर (उ० प्र०)
राष्ट्रीय संगठन मंत्री:
आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन
मोबाइल नंबर:
8299113438, 9415674252
ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com