क्राइम कंट्रोल

चोपन स्टेशन से नशीले पाउडर के साथ जहरखुरानी गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार

विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
सोमवार को उच्चाधिकारियों द्वारा चलाए जा रहे  अभियान के क्रम में थाना जीआरपी मिर्जापुर के प्रभारी निरीक्षक उदय शंकर कुशवाहा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक गिरजा शंकर यादव व उपनिरीीक्षक शिवनाथ सिंह मय हमराही कर्मचारीगण हेड कांस्टेबल मूलचंद सिंह पटेल, कांस्टेबल साहब लाल यादव चौकी जीआरपी चोपन द्वारा रेलवे स्टेशन चोपन पर चेकिंग अभियान के दौरान  प्लेटफार्म नंबर 1 के उत्तरी छोर पर ढलान के पास से रविवार को समय करीब 21:20 बजे पर एक शातिर चोर- रवि रावत  पुत्र हरि नरायण निवासी ग्राम चोपन थाना चोपन जिला सोनभद्र उम्र करीब 27 वर्ष गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से 60 ग्राम नशीला पाउडर अल्प्राजोलम व चोरी का एक अदद एंड्रॉइड मोबाइल फ़ोन वीवो कंपनी का कीमती 15000/- रु0 का व चोरी के 720/- रु0 नगद  कुल कीमती 15720/- रु0 का बरामद किया गया गिरफ्तार अभियुक्त को बरामदगी के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय मिर्जापुर भेजा गया।
इस संबंध में मुकदमा अपराध संख्या 05/2020 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट से संबंधित 60 ग्राम नशीला पावडर अल्प्राजोलम बरामद हुए। इनके पकड़ में आने से अनावरित अभियोग अपराााध संख्या 150/19 धारा 380,411 आईपीसी से सम्बंधित एक अदद वीवो कम्पनी का मोबाइल कीमती 15000/- रु0 का बरामद हुआ। अपराध संख्या 193/19 धारा 380,411 आईपीसी से सम्बंधित चोरी के 720/- रु0 नगद बरामद हुए।

आवश्यक सूचना:-
भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा भारत के सबसे बड़े समाचार पत्र समूह (14 राज्य, 68 संस्करण) में प्रकाशित दैनिक भास्कर मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए, सर्वाधिक लोकप्रिय न्यूज पोर्टल विंध्य न्यूज़ (www.vindhynews.com) और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें।

विमलेश अग्रहरि
ब्यूरो चीफ:
दैनिक भास्कर, मिर्जापुर
(यूनिट आफ भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड)
ब्यूरो कार्यालय:
संकटमोचन, मिर्जापुर (उ० प्र०)
राष्ट्रीय संगठन मंत्री:
आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन
मोबाइल नंबर:
8299113438, 9415674252
ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!