विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
सोमवार को उच्चाधिकारियों द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना जीआरपी मिर्जापुर के प्रभारी निरीक्षक उदय शंकर कुशवाहा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक गिरजा शंकर यादव व उपनिरीीक्षक शिवनाथ सिंह मय हमराही कर्मचारीगण हेड कांस्टेबल मूलचंद सिंह पटेल, कांस्टेबल साहब लाल यादव चौकी जीआरपी चोपन द्वारा रेलवे स्टेशन चोपन पर चेकिंग अभियान के दौरान प्लेटफार्म नंबर 1 के उत्तरी छोर पर ढलान के पास से रविवार को समय करीब 21:20 बजे पर एक शातिर चोर- रवि रावत पुत्र हरि नरायण निवासी ग्राम चोपन थाना चोपन जिला सोनभद्र उम्र करीब 27 वर्ष गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से 60 ग्राम नशीला पाउडर अल्प्राजोलम व चोरी का एक अदद एंड्रॉइड मोबाइल फ़ोन वीवो कंपनी का कीमती 15000/- रु0 का व चोरी के 720/- रु0 नगद कुल कीमती 15720/- रु0 का बरामद किया गया गिरफ्तार अभियुक्त को बरामदगी के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय मिर्जापुर भेजा गया।
इस संबंध में मुकदमा अपराध संख्या 05/2020 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट से संबंधित 60 ग्राम नशीला पावडर अल्प्राजोलम बरामद हुए। इनके पकड़ में आने से अनावरित अभियोग अपराााध संख्या 150/19 धारा 380,411 आईपीसी से सम्बंधित एक अदद वीवो कम्पनी का मोबाइल कीमती 15000/- रु0 का बरामद हुआ। अपराध संख्या 193/19 धारा 380,411 आईपीसी से सम्बंधित चोरी के 720/- रु0 नगद बरामद हुए।
आवश्यक सूचना:-
भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा भारत के सबसे बड़े समाचार पत्र समूह (14 राज्य, 68 संस्करण) में प्रकाशित दैनिक भास्कर मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए, सर्वाधिक लोकप्रिय न्यूज पोर्टल विंध्य न्यूज़ (www.vindhynews.com) और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें।
विमलेश अग्रहरि
ब्यूरो चीफ:
दैनिक भास्कर, मिर्जापुर
(यूनिट आफ भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड)
ब्यूरो कार्यालय:
संकटमोचन, मिर्जापुर (उ० प्र०)
राष्ट्रीय संगठन मंत्री:
आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन
मोबाइल नंबर:
8299113438, 9415674252
ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com