विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
सर्वोदय इंटरमीडिएट कॉलेज पुतरिहां पड़री कैंपस में सोमवार को एक दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसने विद्यालय में पढ़ने वाले कक्षा 6 से 12 तक के सैकड़ों छात्रों ने करो योग रहो निरोग की सीख लेते हुए योगाभ्यास किया।
संस्था के प्रधानाचार्य उमादत्त मिश्र बच्चों एवं उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि योग के माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति निरोग रह सकता है। कहावत भी है कि पहला सुख निरोगी काया अर्थात जब काया निरोगी होगी तो निश्चित रूप से व्यक्ति सुखी रहेगा। मुंह में कहां थी युवा बुजुर्ग एवं बालकों को सुबह टहलने का प्रयास करना चाहिए और साथ ही साथ कम से कम आधे घंटे योग का अभ्यास अवश्य करना चाहिए। बच्चों सहित पूरे विद्यालय परिवार ने योग विद्या को आत्मसात किया।
इस अवसर पर योगाचार्य राजेश भाई आर्य व दिनेश भाई आर्य ने बच्चों को योग का अभ्यास कराया।
आवश्यक सूचना:-
भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा भारत के सबसे बड़े समाचार पत्र समूह (14 राज्य, 68 संस्करण) में प्रकाशित दैनिक भास्कर मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए, सर्वाधिक लोकप्रिय न्यूज पोर्टल विंध्य न्यूज़ (www.vindhynews.com) और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें।
विमलेश अग्रहरि
ब्यूरो चीफ:
दैनिक भास्कर, मिर्जापुर
(यूनिट आफ भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड)
ब्यूरो कार्यालय:
संकटमोचन, मिर्जापुर (उ० प्र०)
राष्ट्रीय संगठन मंत्री:
आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन
मोबाइल नंबर:
8299113438, 9415674252
ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com