क्राइम कोना

14 ट्रके सीज, 11 वाहनों से  186900 जुर्माना वसूला गया

ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर। 
पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के निर्देशन में मंगलवार को जनपद मीरजापुर में अवैध खनन व ओवरलोडिंग में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करायी गयी। उक्त चलाये गये अभियान के दौरान जनपद में अवैध खनन/ओवरलोडिंग में कुल 14 ट्रकों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये सीज किया गया व 11 वाहनों से कुल जुर्माना रूपया 186900.00 वसूला गया।
थाना मड़िहान में 09 ट्रक बालू व 02 ट्रक गिट्टी सीज कर 1,86,900.00 रूपये जुर्माना वसूला गया, आरटीओ, खनन विभाग व पुलिस द्वारा की गयी संयुक्त कार्यवाही की गई। थाना मड़िहान क्षेत्रान्तर्गत दिनांक-02-10-2017 को थाना प्रभारी मड़िहान के मार्गदर्शन में प्रभारी चौकी राजगढ़ द्वारा रात्रि के दौरान गश्त बालू व गिट्टी लदे वाहनों को पकड़कर चौकी पर लाया गया। चालकों से पूछताछ करने पर संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया। जिसपर आरटीओ विभाग व खनन विभाग को बुलाकर सभी वाहनों को सीज करते हुये जुर्माना वसूला गया। पकड़े ट्रकों का विवरण निम्नवत् है।
वाहन जिनपर अवैध बालू लदा था-वाहन संख्या यूपी 70 बीटी 5331 से 14300.00 रूपये, वाहन संख्या यूपी 62 एपी 4057 से 15200.00 रूपये, वाहन संख्या यूपी 62 टी 6331 से 15200.00 रूपये, वाहन संख्या यूपी 63 एफ 9851 से 12200.00 रूपये, -वाहन संख्या यूपी 62 एटी 4117 से 16200.00 रूपये, वाहन संख्या एमपी 17 एचएच 1047 से 14200.00 रूपये, वाहन संख्या यूपी 52 टी 3990 से 15200.00 रूपये, वाहन संख्या यूपी 62 एटी 4757 से 15200.00 रूपये, -वाहन संख्या यूपी 63 एटी 1112 से 24200.00 रूपये वसूले गये।
वाहन जिनपर अवैध गिट्टी लदा था उनमे वाहन संख्या यूपी 64 एटी 6464 व 2-वाहन संख्या यूपी 64 एच 7789  से कुल 45000.00 रूपये जुर्माना वसूला गया। इस प्रकार से कुल जुर्माना रूपया 186900.00 वसूला गया।
थाना पड़री में अवैध खनन कर ले जा रहे 03 ट्रक गिट्टी सीज, आरटीओ, खनन विभाग व पुलिस द्वारा की गयी संयुक्त कार्यवाही की गई।
 थाना पड़री क्षेत्रान्तर्गत दिनांक-02-10-2017 को थानाध्यक्ष पड़री श्री विश्वज्योति राय व व0उ0नि0 श्री धनन्जय पाण्डेय द्वारा रात्रिगश्त/चेकिंग के दौरान ग्राम डगमगपुर से 03 ट्रक अवैध रूप से गिट्टी लदे वाहनों को पकड़कर थाना पर लाया गया, जिनके पास  एमएम 11 प्रपत्र नहीं थे। जिसपर खनन विभाग को खबर दी गयी। खनन विभाग के अधिकारियों द्वारा उक्त तीनों ट्रकों को सीज किया गया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!