खास खबर

सभी सरकारी दफ्तरों में दो पहिया वाहन चालक अधिकारी/कर्मचारी लगायें हेल्मेट- डीएम

विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
कलेक्ट्रेट कक्ष में जिलाधिकारी आशीष कुमार पटेल द्वारा जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता की गयी। जिसमें उनके द्वारा जनपद के सभी कार्यालयाध्यक्षों को निर्देशित किया कि वे सुनिश्चित करें कि उनके कार्यालय में कार्यरत अधिकारी/कर्मचारी अगर दो पहिया वाहनों से आते हैं तो वे हेल्मेट अनिवार्य रूप से लगायें। सर्वोच्च न्यायालय द्वारा गठित कमेटी ऑन रोड सेफ्टी द्वारा सड़क दुर्घटनाओं इनमे होने वाली मृत व्यक्तियों की संख्या में कमी लाने के लिए दो पहिया चालकों को हेल्मेट लगाने, चार पहिया वाहन में सीटबेल्ट का उपयोग करने, वाहन  चलाते समय मोबाइल का उपयोग करने, नशे में वाहन चलाने, बिना थर्ड पार्टी बीमा के वाहन का संचालन करने आदि के विरूद्ध प्रवर्तन कार्यवाही करने आदि के निर्देश दिये गये हैं। परिवहन विभाग के द्वारा वर्तमान वित्तीय वर्ष में सीटबेल्ट/हेल्मेट के 5832 चालान किये हैं एवं बिना थर्ड पार्टी बीमा के 158 चालान किये गये हैं। ओवरलोडिंग में 1058 चालान किये गये हैं एवं 358 वाहनों को बन्द किया गया हैं। जिलाधिकारी के द्वारा बैठक में उपस्थित अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश स्वरूप पाण्डेय का निर्देशित किया कि पुलिस विभाग द्वारा की गयी प्रवर्तन की कार्यवाही की सूचना भी संभागीय परिवहन कार्यालय को उपलब्ध करायी जाय जिससे कि आगामी बैठक में उसकी भी समीक्षा हो सके।
जनपद  में दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र (ब्लैक स्पॉट) की पहचान कराने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक को जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये जिससे ऐसे चिन्हित स्थानों पर सम्बन्धित कार्यवाही संस्थाओं द्वारा सुधारात्मक कार्यवाही करायी जा सके। जिलाधिकारी द्वारा जनपद में 10 करोड़ से ऊपर की सड़क परियोजनाओं में ढाई प्रतिशत की धनराशि रोड सेफ्टी आडिट कराये जाने के लिए प्राविधानित किया जाने के निर्देशों का अनुपालन एन0एच0ए0आई0 एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये गये क्यों कि सड़को में तकनीकी कमियों के कारण भी दुर्घटनाएं कारित होती हैं। 
बैठक में उपस्थित संभागीय  परिवहन अधिकरी (प्रवर्तन) ओ0पी0 सिंह के द्वारा स्कूली वाहनों की पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त चेकिंग कराये जाने का सुझाव दिया गया। उनके द्वारा विद्यालय प्रबन्धन से अनुरोध किया गया कि वे विद्यालय में पैरेन्स टीचर मीटिंग के दौरान अभिभावकों से यह अपील करें कि वे बच्चों को सुरक्षित वाहन में ही स्कूल भेजें तथा टैम्पो  में बच्चों को न भेजें। क्योंकि उससे दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है। बैठक में उपस्थित ट्रक बेलफेयर एसोशिएसन उमेश पाण्डेय के द्वारा जिलाधिकारी से अनुरोध किया गया कि शहर में ट्रकों को खड़ा करने के लिए कोई समुचित जगह नहीं है। अतः शहर में किसी एक स्थान को चिन्हित कर ट्रांसपोर्ट नगर की स्थापना करायी जानी चाहिए जिसको जिलाधिकारी महोदय द्वारा विचार किये जाने की बात कही। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन) रविकान्त शुक्ल के द्वारा अवगत कराया गया कि दिनांक 11 जनवरी 2020 से 17 जनवरी 2020 तक 31वॉं राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है जिसमें विभिन्न प्रकार के यातायात नियमों के जागरूकता कार्यक्रम स्कूलों एवं विद्यालयों में कराये जा रहे हैं। दिनांक 15 जनवरी 2020 को सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक रोडवेज के सहयोग से बसों के चालकों/परिचालकों में सड़क सुरक्षा सम्बन्धी जागरूकता लाये जाने हेतु कार्यशाला का आयोजन एवं टैक्सी/बस/ट्रक चालकों हेतु निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर भी लगाया जायेगा। सड़क सुरक्षा के समापन पर दिनांक 17 जनवरी 2020 को सड़क सुरक्षा रैली का आयोजन किया जायेगा।
बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक देवकी सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विरेन्द्र कुमार सिंह, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक रोडवेज हरिशंकर पाण्डेय, यातायात निरीक्षक अमरजीत चौहान, डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल अमरदीत सिंह, शेमफोर्ड स्कूल के डायरेक्टर विवेक वरनवाल, सहायक अभियन्ता कमलेश पाण्डेय, अधिशासी अभियन्ता विनय कुमार, अपर मुख्य अधिकारी जिला परिषद विन्ध्याचल सिंह कुशवाहा, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी  डा0 अजय कुमार, मोटर यूनियन अध्यक्ष शैलेश कुमार दूबे, आशीष पाण्डेय आदि उपस्थित थे।  

आवश्यक सूचना:-
भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा भारत के सबसे बड़े समाचार पत्र समूह (14 राज्य, 68 संस्करण) में प्रकाशित दैनिक भास्कर मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए, सर्वाधिक लोकप्रिय न्यूज पोर्टल विंध्य न्यूज़ (www.vindhynews.com) और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें।

विमलेश अग्रहरि
ब्यूरो चीफ:
दैनिक भास्कर, मिर्जापुर
(यूनिट आफ भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड)
ब्यूरो कार्यालय:
संकटमोचन, मिर्जापुर (उ० प्र०)
राष्ट्रीय संगठन मंत्री:
आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन
मोबाइल नंबर:
8299113438, 9415674252
ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!