घटना दुर्घटना

संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य के बेटे का शव पंखे से लटकता हुआ मिला,  सनसनी फैली

विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
जिले के हलिया थाना क्षेत्र के ड्रमंडगंज बाजार स्थित आदर्श शिवप्रसाद संस्कृत महाविद्यालय में मंगलवार को प्राचार्य के बेटे का शव पंखे से लटकता हुआ मिलते ही सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
            जानकारी के अनुसार प्रयागराज जनपद के कोरांव थाना क्षेत्र के अयोध्या निवासी छोटे लाल शुक्ल आदर्श शिव प्रसाद संस्कृत महाविद्यालय में पंद्रह वर्षों से प्राचार्य के पद पर कार्यरत हैं। मंगलवार को महाविद्यालय खुलने के लिए महाविद्यालय परिसर में पंहुचे तो देखा कि बेटा उमेश प्रसाद शुक्ल महाविद्यालय के कमरे में पंखे से इलेक्ट्रिक वायर से संदिग्ध परिस्थितियों में लटकता हुआ दिखाई दिया। यह दृष्य देखकर प्राचार्य के पैर से जमीन खिसक गई।प्राचार्य ने इसकी सूचना तुरंत अपने परिजनों को दिया तथा पुलिस को भी सुचित किया। घटना की सुचना पर अगल बगल के साथ ड्रमंडगंज बाजार के सैकड़ों लोगों की भीड मौके पर जुट गई। घटना की सूचना पर एसडीएम लालगंज शिव प्रसाद, एबीएसए धनंजय सिंह, महाविद्यालय के प्रबंधक इंद्रदेव मिश्र, ग्राम प्रधान गलरा अरुण कुमार मिश्र, देवहट लवकुश केशरी भी मौके पर पंहुचकर घटना की जांच पडताल की। मौके पर पंहुचे प्रभारी निरीक्षक देवीवर शुक्ल व चौकी प्रभारी योगेंद्र पांडेय ने जांच पडताल करने के बाद शव को पंखे से नीचे उतारकर कब्जे में ले लिया और आगे की कार्यवाही में जुट गई है। मृतक युवक के पिता छोटेलाल शुक्ल ने बताया कि उमेश सोमवार को आया था और वापस घर नही पंहुचा था। रात्रि में बात हुई थी इसके बाद मोबाइल स्वीच आफ आ रहा था।उमेश आयोध्या स्थित बासुदेव शुक्ल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का संचालन किया करता था और ड्रमंडगंज संस्कृत महाविद्यालय में भी प्राचार्य के साथ रहता था। किसी से किसी प्रकार की कोई दुश्मनी नही थी।  इसी वर्ष उमेश की शादी तय थी और शादी होनी थी। उमेश प्राचार्य का दुसरे नंबर का बेटा था बडा बेटा बाहर रहकर पढ़ाई कर रहा है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक देवीवर शुक्ल ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कोई कार्यवाही की जायेगी। वहीं लोगों के बीच यह चर्चा रहीं की कहीं यह हत्या तों नहीं है मृतक का पैर जमीन में सटा था और जिस कमरे में फांसी लगी है उसमें कमरें में बी एस एन एल का टावर लगा है।

आवश्यक सूचना:-
भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा भारत के सबसे बड़े समाचार पत्र समूह (14 राज्य, 68 संस्करण) में प्रकाशित दैनिक भास्कर मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए, सर्वाधिक लोकप्रिय न्यूज पोर्टल विंध्य न्यूज़ (www.vindhynews.com) और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें।

विमलेश अग्रहरि
ब्यूरो चीफ:
दैनिक भास्कर, मिर्जापुर
(यूनिट आफ भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड)
ब्यूरो कार्यालय:
संकटमोचन, मिर्जापुर (उ० प्र०)
राष्ट्रीय संगठन मंत्री:
आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन
मोबाइल नंबर:
8299113438, 9415674252
ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!