0 पल्स पोलियो अभियान की जिलाधिकारी ने की समीक्षा
विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
जिला तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम एवं आगामी 19 जनवरी 2020 से प्रारम्भ् हो रहे पल्स पोलियो अभ्यिन की तैयारियों की बैठक की। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि तम्बाकू का सेवन जानलेवा है, उन्होंने कहा कि विश्व भर में रोकी जा सकने वाली मौतें और बीमारियां का एक मात्र कारण तम्बाकू सेवन है, बताया कि विश्व में लगभग 60 लाख लोग हर साल तम्बाकू के सेवन से अपनी जान गवाते हैं। उन्हांने बताया कि आंकडों के अनुसार 6.5 सेकेन्ड में एक धुम्रपान करने वाले व्यक्ति् की मौत होती है। उन्होंने बताया कि लगभग हर वर्ष 09 लाख लारतीय तम्बाकू सेवन से मरते हैं जो कि क्षय रोग, एड्स और मलेरिया से होने वाली मौतों से अधिक है। बैठक में यह भी बताया कि प्राप्त आंकडों के अनुसार भारत में कैसर से मरने वाले 100 रोगियों में 40 तम्बाकू के प्रयोग के कारण मरते हैं, जिसमें लगभग 95 प्रतिशत मुॅह के कैंसर तम्बाकू सेवन करने वाले व्यक्तियों में होते हैं। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने तम्बाकू नियंत्रण प्रभारी डा0 राजेश को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक कार्यालयों में जायें सबसे पहले प्रत्येक कार्यालयों के कर्मचारियों में तम्बाकू सेवन करने से रोकने की अपील की जाये यदि उनके द्वारा दुबारा भी कार्यालय में तॅम्बाकू का प्रयोग किया जाता पाया जाता है तो उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर जुर्माना भी लगाया जाये। उन्होंने कहा िक तम्बाकू से होने वाली नुकसान के बारे में लोगों में प्रचार-प्रसार किया जाये तथा इसके सेवन न करने के लिये जागरूकता लाया जायं। जिलाधिकारी ने कहा कि धूम्रपन करने वाला व्यक्ति न केवल अपने जीवन के लिये बल्कि अपने परिवार और समाज के लिये भी कै।सर का खतरा है पैदा करता है। अतएवं इसका व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार कर लागों में जागरूकता लायी जाये।
जनपद में धूमघाम के साथ मनाया जाये गणतंत्र दिवस, डी0एम0 ने की समीक्षा
जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने मंगलवार को कलेक्ट््रेट सभागार में आगामी 26 जनवरी 2020 को गणतंत्र दिवस को धूधाम के साथ मनाये जाने को लेकर अधिकारियों व विभिन्न संगठनों के साथ बैठक कर समीक्षा की। इस दौरान जिलिधकारी ने कहा कि गणतंत्र दिवस को पूरे जनपद में बडे ही धूमधाम के साथ मनाया जाये इसके लिये जिस अधिकारी व स्वैच्छिक संगठनों को जो कार्य सौपा गया हैं वे पूरे मनोयोग के साथ करें। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी ने बताया कि गणतंत्र दिवस को प्रात 06 बजे विभिन्न मंदिरों, मस्जिदों, गिरजाघरा, व गुरूद्धारों में पूजा व प्रार्थना कार्यक्रम, प्रातः 07 बजे से विन्नानी डिग्री कालेज से कलेक्ट््रेट तक साइकिल रेस कार्यक्रम, इसी समय श्ज्ञहीद उद्यान में जिलाधिकारी द्वारा शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण, प्रातः 8.30 बजे सभी सरकारी व गैर सरकार भवनों पर ध्वजारोहण कार्यक्र, 9.30 बजे से पुलिस लाइन में परेड कार्यक्रम, 10 बजे सभी शिक्षण संस्थाओं में ध्वजारोहण कार्यक्रम, 12 बजे छात्रों व स्काउट छात्रों के द्वारा कार्यक्रम व अस्पतालों मेंमरीजों व जिला कारागार में कैदियों को फल वितरण कार्यक्रम, सायं 04 बजे धंटाघर में स्कूली बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यकम तथा गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या पर 25 जनवरी को सांय 07 बजे से कवि सम्मलन व मुशायरा कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं। इस अवसर पर नगर मजिस्ट््रेट जगदम्बा सिंह, स्वतंत्रता संग्राम संनानी विद्या सागर शुक्ला, राज कुमार सिंह व सभी संगठनों के प्रतिनिधि व स्कूलों पर पदाधिकारी उपस्थित रहे।
आवश्यक सूचना:-
भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा भारत के सबसे बड़े समाचार पत्र समूह (14 राज्य, 68 संस्करण) में प्रकाशित दैनिक भास्कर मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए, सर्वाधिक लोकप्रिय न्यूज पोर्टल विंध्य न्यूज़ (www.vindhynews.com) और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें।
विमलेश अग्रहरि
ब्यूरो चीफ:
दैनिक भास्कर, मिर्जापुर
(यूनिट आफ भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड)
ब्यूरो कार्यालय:
संकटमोचन, मिर्जापुर (उ० प्र०)
राष्ट्रीय संगठन मंत्री:
आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन
मोबाइल नंबर:
8299113438, 9415674252
ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com