विमलेश अग्रहरि मिर्जापुर।
जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने सिटी विकास खंड अन्तर्गत ग्रामपंचायत अर्जुनपुर में जन चौपाल लगाकर गांव में कराये गये कार्यो का भौतिक सत्यापन किया तथा चौपाल में उपस्थित ग्रामीणों से कराये गये कार्यो, प्रेशन व शोचालय सहित अन्य योजनाओं के लाभार्थियों से वार्ता कर के विस्तृत जानकारी प्रापत की। इस दौरान जिलाधिकारी से कुछ ग्रामीणें के द्वारा यह शिकायत करने पर कि उसके पास आवास न होने तथा कुछ के द्वारा शौचालय व विद्यत कनेक्शन उनके घर में नहीं है पर, जिलाधिकारी ने सक्रेटरी को निर्देशित किया कि गांव में आज ही रूक कर जिन लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ न मिला हो और वे उसकी मांग कर रहे हों उनका नाम लिखकर आवेदन करायें तथा जॉंचापरान्त यदि वे उसके पात्र हो तो उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाया जाये।
परियोजना निदेशक डीआरडीए ने इस अवसर पर बताया कि 1425 परिवार वाला यह गांव सम्पर्क मार्ग से जुडा है, गांव में विद्यतीकरण से संतृप्त गांव में 05 ट््रांसफार्मर लगे हैं ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि 14 घंट विद्यत आपूर्ति हो रही है। गांव में 332 शौचालय लाभार्थियों को दिया गया है सभी पूर्ण बताये गये। 04 पात्र लाभार्थी को प्रधान मंत्री आवास योजना से लाभान्वित किया गया है सभी पूर्ण बताये गये, यह भी बताया गया कि 185 लोगों को और प्रधानमंत्री आवास योयजना के लिये चिन्हित किया गया है जिस पर कार्यवाही चल रही हैं ।
105 हैएडपम्प लगाये गये हैं जिनमें से 02 रीबोर के योग्य बताया गया 15 दिन में रीबारे कर ठीक कराने का निर्देश दिया गया। गांव में प्राथमिक विदयालय है जिसमें वर्तमान में 184 बच्चों का नामांकन किया गया है। स्कमल में ग्रामीणों व स्कूल में प्ढ रहे छात्रों के द्वारा बताया गया कि उन्हें ड््रेस, स्वेटर, जूता मोजा पाठ्य पुस्तक आदि का वितरण कर दिया गया है स्कूल में मीने के अनुसार खाना, दूध व फल मिलना बताया गया। तीन आंगनवाडी केन्द्र संचालित है जिनमें से एक आंगनवाडी केन्द्र नये भवन के लिये धनराशि स्व्ीकृत प्राप्त हो गयी, जल्द ही निर्माण कार्य प्रारम्भ्। कर दिया जायेगा। एनआरएलएम की 13 समूह गठित कर बेरोजगार महिलाओं को स्व्रोजगार से जोडने की कार्यवाही की गयी है। वु़ावस्था के 161, विधवा 64 तथा दिव्रूंजन पेंशन के 27 लाभार्थी गांव में लाभान्वित हो रहे है, जिस पर जिलाधिकारी एक-एक का नाम पढकर पेंशन मिलने की जानकारी प्राप्त की। मनरेगा के तहत 04 कार्य करोय गये हैं इसी प्रकार राज्य/चतुर्थ एवं 14वें वित्तय आयोग के मद से गांव में 10 कार्य कराये गये हैं, कार्यो के बारे में ग्रामीणों से जानकारी करने पर ग्रामीणों के द्वारा कार्य होने की पुष्टि की गयी। टीकाकरण कार्य नियमित रूप से किया जाना बताया गया।
मौक्े पर एएनएम,आशा व आंगनवाडी कार्यकत्री उपस्थित रही। उप जिलाधिकारी सदर गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि गांव में 21 मृतक के आश्रितों का वरासत दर्ज करा दिया गया है जिनका नाम पढकर सुनाया गया। उन्होंने बताया कि 12 लोगों के द्वारा जीवनज्योति बीमा योजना कराया गया है। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा लगभग ढाई घंट तक बैठकर एक-एक ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया तथा सम्बंधित अधिकारी को निस्तारण के निर्देश दिये गये। चौपाल में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0ओ0पी0 तिवारी, उपायुक्त एनआरएलएम डा0 धनश्याम गुप्ता, मनरेगा नफीस अहमद, जिला कार्यक्रम अधिकारी पी0के0 सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी एमेश कुमार जिला प्रोवेशन अधिकारी सन्दीप कुमार दूबे, जिला पंचायत राज अधिकारी अरविन्द कुमार सहित अन्य सभी सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
आवश्यक सूचना:-
भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा भारत के सबसे बड़े समाचार पत्र समूह (14 राज्य, 68 संस्करण) में प्रकाशित दैनिक भास्कर मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए, सर्वाधिक लोकप्रिय न्यूज पोर्टल विंध्य न्यूज़ (www.vindhynews.com) और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें।
विमलेश अग्रहरि
ब्यूरो चीफ:
दैनिक भास्कर, मिर्जापुर
(यूनिट आफ भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड)
ब्यूरो कार्यालय:
संकटमोचन, मिर्जापुर (उ० प्र०)
राष्ट्रीय संगठन मंत्री:
आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन
मोबाइल नंबर:
8299113438, 9415674252
ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com