मिर्जापुर

25 जनवरी राष्ट्रीय मतदाता दिवस के तैयारियों की डीएम ने की समीक्षा

विमलेश अग्रहरि मिर्जापुर।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में आज जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल गुरुवार कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी 25 जनवरी, 2020 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाये जाने के सम्बन्ध में तैयारियों के लिये अधिकारियों के साथ बैठक कर मतदाता दिवस पूरे उत्साह के साथ आयोजित करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी यूपी सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी एमए अन्सारी, उप जिलाधिकारी सदर गौरव श्रीवास्तव, मडिहान विमल कुमार दूबे, चुनार जितेन्द्र कुमार तथा लालगंज शिवकुमार के अजावा जिला विद्यालय निरीक्षक देवकी सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी अरविन्द कुमार, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी आर0एन0सिंह के अलाव अन्य सम्बंधित अधिकारी व विद्याजयों के प्राचार्य उपस्थित रहे।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता दिवस मनाये के सम्बन्ध में सभी अधिकारी जिन्हें जो जिम्मेदारी दी गयी है वे उसका अनुपालन सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर प्रत्येक बूथ पर ता विभिन्न स्तरों पर आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेने आये मतदाताओं द्वारा लोकतंत्र मं अपनी पूर्ण आस्िा रखने, लोकतांत्रित परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्य बनाये रखने का शपि दिलाने को भी कहा गया। जिलाधिकारी ने कहा कि अधिक से अधिक युवाओं और महिलाओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिये जिले में स्थित कालेजों, महाविद्यालयों में राष्ट््रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जाये।
इस आयोजन में छात्र/छात्राओं को मतदाता शपथ दिलाने के साथ ही साथ स्कूल, कालेजों में प्रभात फेरी स्लोगन राइटिंग, निबन्ध लेखन प्रतियोगिता, गीत प्रतियोगिता आदि गतिविधियों का आयोयजन किया जाये। उन्होंने कहा कि दिव्यांग व्यक्तियों का मतदाता सूची में नाम बढाये जाने हेतु स्पेशल कैम्प लगाये जाने तथा दिव्यांग मतदाओं को मतदान केन्द्रों पर विशेष सुविधायें दिये जाने के बारे में जैसे रैम्प, ह्वील चेयर, स्व्यं सेवक आदि की व्यवस्था के बारे में जानकारी दी जाये तथा प्रत्येक बूथों पर तैयारी करने हेतु सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया जाये। 25 जनवरी को आयोजित राष्ट््रीय मतदाता दिवस समारोह में नये मतदाओं को फोटा पहचान पत्र के साथ आयोग द्वारा पूर्व निर्धारित बैज के साथ दिया जाये। उप जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह ने बताया कि आयोग द्वारा तैया की गयी ई0वी0एम0/वी0वी0पैड तथा पंजीकरण/समावेशन इत्यादि से सम्बन्धित फिल्म को आयोजित समारोह में दिखाया जाये। आयोजन को सफल बनाने के लिये सिविल सोसाइअीज, नहरू युवा केन्द्र संगठन, नेशनल सर्विस स्कीम एनएसएस केस्वीप कोआर्डिनेटर,एनसीसी तथा भारत स्काउड एंड गाइड के वालेन्दियर्स ,ख् मीयि इत्यादि का पूरा सहयोग लिया जाये।
   इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा आगामी होने वाली जनगणना के तैयारियों के बारे में समीक्षा की। इस दौरान मास्अर ट््रेनरों को प्रशिक्षण के उपरान्त नियुक्त किये गये सुपरवाइजरों सहित अन्य कर्मियों के प्रशिक्षण दिलाने पर चर्चा की गयी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक से ब्लाकवार अध्यापकों की सूची भी उपलब्ध कराने का निर्देष दिया गया।

आवश्यक सूचना:-
भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा भारत के सबसे बड़े समाचार पत्र समूह (14 राज्य, 68 संस्करण) में प्रकाशित दैनिक भास्कर मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए, सर्वाधिक लोकप्रिय न्यूज पोर्टल विंध्य न्यूज़ (www.vindhynews.com) और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें।

विमलेश अग्रहरि
ब्यूरो चीफ:
दैनिक भास्कर, मिर्जापुर
(यूनिट आफ भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड)
ब्यूरो कार्यालय:
संकटमोचन, मिर्जापुर (उ० प्र०)
राष्ट्रीय संगठन मंत्री:
आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन
मोबाइल नंबर:
8299113438, 9415674252
ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!