विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
विश्व संवाद केंद्र काशी से आए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह प्रांत प्रचार प्रमुख अंबरीश ने कहा कि संघ संस्थापक डॉ केशव राव बलिराम हेडगेवार 1925 मे ही कह दिया था कि भारत हिंदू राष्ट्र है। भले ही संविधान भारत को हिंदू राष्ट्र ना मानता हो, लेकिन फिर भी भारत हिंदू राष्ट्र है और आज नहीं कल संविधान को भी इसे मानना ही पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना 1925 में हुई जबकि संविधान 1949 में बना। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का यह मानना था अयोध्या में राम मंदिर बनेगा। पहले संविधान ने इसे नहीं माना, लेकिन अब जाकर संविधान को भी उसे मानना ही पड़ा। इसी प्रकार आज नहीं तो कल संविधान को भी मानना पड़ेगा कि भारत हिंदू राष्ट्र है। सह प्रांत प्रचार प्रमुख अंबरीश बुधवार को देर शाम आरएसएस के प्रचार विभाग द्वारा आयोजित पत्रकार गोष्ठी एवं सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि संघ की शाखा में राष्ट्रवाद की भावना भारत वासियों में जागृत की जाती है। यहां आने वाले बाल युवा एवं वृद्धजनों को शारीरिक मानसिक बौद्धिक एवं वैचारिक रूप से राष्ट्र के प्रति समर्पित होने के लिए तैयार किया जाता है। उन्होंने कहाकि हमें अपने सभ्यता संस्कृति और संस्कार को अक्षुण्ण बनाए रखने की सीख संघ की शाखाओं में ही मिलती है। शिक्षा को मजबूती प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ पूरे देश में कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि देवर्षि नारद आदि पत्रकार हैं। उनकी बातें किसी को अच्छी लगती थी किसी की बुरी लगती थी लेकिन वह सही बातों को ही रखने का कार्य करते थे। आज की मीडिया जिसे चौथा पाया कहते हैं उसे भी समालोचनात्मक खबर दिखाने और लिखने की आवश्यकता है। मीडिया को राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाने की आवश्यकता है। हमारी जितनी क्षमता उस क्षमता के अनुसार ही राष्ट्र निर्माण में भूमिका निभाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज को कार्यपालिका न्यायपालिका और व्यवस्थापिका की तरह ही सुविधाएं एवं सेवाएं दिए जाने की आवश्यकता है ताकि पत्रकार निष्पक्ष निर्भीक और समालोचनात्मक खबरों का प्रस्तुतीकरण कर राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकें।
उन्होंने कहा कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय के पढ़ने वाले छात्र की टीम अपने पॉकेट मनी से पैसे बचाकर आसपास के इलाकों में बच्चों को पढ़ाई लिखाई की सामग्री का वितरण कर रही है ऐसे ही छोटे-छोटे जन सरोकार से जुड़ी खबरों को उठा कर के भी राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की जा सकती है। उन्होंने बताया कि काशी में पत्रकारपुरम कॉलोनी बनी हुई है किंतु मिर्जापुर में इस तरह की कोई व्यवस्था नहीं है। पत्रकारों के इस सवाल पर कि यहां पर पत्रकार भवन के लिए पैसा आकर पड़ा हुआ है लेकिन फिर भी पत्रकार भवन नहीं बन पा रहा है इसमें आवश्यकता पड़ने पर भरपूर सहयोग प्रदान करने की आश्वासन भी सह प्रांत प्रचार प्रमुख अंबरीश द्वारा दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ सह प्रांत प्रचार प्रमुख द्वारा आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री एवं वरिष्ठ पत्रकार विमलेश अग्रहरि, अमरेश मिश्र, संपादक शिव भोला सिंह, संतोष श्रीवास्तव, मनोज शुक्ल, केजी वर्मा, महेंद्र पाण्डेय, संतोष देव गिरी आदि को विश्व संवाद केंद्र काशी द्वारा प्रकाशित साहित्य भेंट कर सम्मानित करके किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जायसवाल समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष इंजीनियर कुलपाल सिंह जायसवाल ने करते हुए कहां की पत्रकार समाज को शासन स्तर से सुविधाओं का भी व्यवस्था मिलना चाहिए। इस अवसर पर जिला प्रचार प्रमुख श्री धर पाल, वह जिला प्रचार प्रमुख अनिल कुमार मिश्र, सदस्य जिला प्रचार टोली हेमंत शुक्ल समेत प्रचार विभाग के स्वयंसेवक मौजूद रहे।
आवश्यक सूचना:-
भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा भारत के सबसे बड़े समाचार पत्र समूह (14 राज्य, 68 संस्करण) में प्रकाशित दैनिक भास्कर मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए, सर्वाधिक लोकप्रिय न्यूज पोर्टल विंध्य न्यूज़ (www.vindhynews.com) और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें।
विमलेश अग्रहरि
ब्यूरो चीफ:
दैनिक भास्कर, मिर्जापुर
(यूनिट आफ भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड)
ब्यूरो कार्यालय:
संकटमोचन, मिर्जापुर (उ० प्र०)
राष्ट्रीय संगठन मंत्री:
आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन
मोबाइल नंबर:
8299113438, 9415674252
ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com