विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
आज १७ जनवरी शुक्रवार को राजकीय इण्टर कालेज के आज १७ जनवरी शुक्रवार को राजकीय इण्टर कालेज एवं कांशी राम राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मुजफ्फरगंज के छात्र-छात्राओं द्वारा निकाली गई संयुक्त रैली को हरी झण्डी दिखाकर भरूहना चौराहे तक के लिए पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्य क्षेत्र पीयूष श्रीवास्तव द्वारा रवाना की गई।
बच्चों को अपने उद्बोधन में यातायात नियमों के पालन करने की सीख देते हुए आईजी श्री श्रीवास्तव ने उनसे कहाकि वे अपने घर में माता-पिता भाई-बहनों एवं अन्य रिस्तेदारों को दो पहिया वाहनों में हेल्मेट एवं चार पहिया वाहनों में सीटबे लगाने, गाड़ी चलाने के दौरान मोबाईल का प्रयोग न करने आदि के लिए बचनबद्ध कराये और प्रेरित करे। उनके द्वारा बच्चों को कहा गया कि आजकल परिवार में अभी तक एक बेटा और एक बेटी का अधिकांश परिवार पालन कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में परिवार में लड़का या लड़की की दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर परिवार आजीवन दुखी रहता है। अतः सड़क पर सुरक्षित चलना और यातायात नियमों का पालन करना बहुत जरूरी है।
इस अवसर पर संभागीय परिवहन अधिकारी डॉ0 आरके विश्वकर्मा के द्वारा बताया गया कि पुलिस महानिरीक्षक के नेतृत्व में मण्डल में परिवहन विभाग को पुलिस का पूर्ण सहयोग प्राप्त हो रहा है। परिवहन एवं पुलिस विभाग के संयुक्त कार्यवाही से मीरजापुर मण्डल में सड़क दुर्घटनाओं में कमी आयी है तथा मृत व्यक्तियों की संख्या भी कम हुई है। रैली में लगभग 250 छात्रों और 150 छात्राओं ने सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित विभिन्न स्लोगनों की तख्तियॉं लिये हुए थे। रैली में पुलिस महानिरीक्षक जीआईसी परिसर से तहसील चौराहा तक स्वयं रैली का नेतृत्व किया। रैली का समापन भरूहना चौराहे पर हुआ। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) ओ0पी0 सिंह ने बच्चों के इस प्रयास की सराहना करते हुए उपस्थित जन समुदाय से अनुरोध किया कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित रहें। इस अवसर पर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन) रविकान्त शुक्ल, यात्री कर अधिकारी रामसागर, प्रमोद कुमार, संभागीय निरीक्षक (प्राविधिक), प्रधान सहायक कृपाकर दूबे, क्षेत्राधिकारी शहर सुधीर कुमार, टीएसआई अमरजीत सिंह चौहान आदि उपस्थित रहे।