विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
शनिवार को मिर्जापुर सीपीई चैप्टर आफ सीआईआरसी ऑफ द इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया के तत्वावधान में नगर के शिवाला महंत स्थित होटल जेनेक्स में एक दिवसीय जीएसटी वर्कशॉप एवं सेमिनार का आयोजन किया गया मिर्जापुर चैप्टर के कन्वीनर सीए संतोष त्रिपाठी ने आए हुए सभी सदस्यों और गणमान्य नागरिकों का स्वागत किया और मुख्य अतिथि और वक्ता एवं उपस्थित सदस्यों के साथ में दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
पहला टेक्निकल सेशन कानपुर से आए मुख्य अतिथि और वक्ता सीए हिमांशु सिंह ने जीएसटी ऑडिट के संदर्भ में विस्तार पूर्वक चर्चा की और पूछे गए प्रश्नों का समाधान भी बताया। उन्होंने उपस्थित सदस्यों और गणमान्य नागरिकों से कहाकि जिन की भी बिक्री वित्तीय वर्ष दो हजार सत्रह दो हजार अट्ठारह में दो करोड़ से ऊपर है, उन्हें 31 जनवरी 2020 से पहले जीएसटी ऑडिट करवा लेना है। अन्यथा उन्हें पेनाल्टी का भुगतान करना पड़ेगा। पपहले टेक्निकल सेशन के चेयरमैन श्री आलोक कटारे ने हिमांशु सिंह को विस्तार पूर्वक की गई चर्चा के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
दूसरे टेक्निकल सेशन की शुरुआत स्पीकर सीए शैलेंद्र कटारे के द्वारा सीए प्रोफेशन और नैतिक मानक पर किया गया जिसमें उन्होंने सदस्यों को समय-समय पर इंस्टिट्यूट के द्वारा जारी किए गए मानकों से अवगत कराया और फालों न किए जाने पर होने वाली पेनाल्टी की जानकारी भी दी। सेशन के चेयरमैन वाराणसी से आए सीए विशाल सिंह रहे।
तीसरे टेक्निकल सेशन की शुरुआत सीए शरद बंका के द्वारा जीएसटी वार्षिक विवरणी पर किया गया। जिसमें उन्होंने व्यापारियों द्वारा भरे जाने वाले फार्म नाइन पर विस्तृत चर्चा की और बिना त्रुटि के फार्म नाइन को कैसे भरा जाए इसके बारे में सभी को जानकारी दी। कार्यक्रम के संयोजक रविशंकर श्रीवास्तव रहे मंच संचालन सीए दर्शिका अग्रवाल और सीए स्वाति गोयनका के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सीए अमित मिश्रा, सीए रवि कटारे, सीए अमरनाथ अग्रवाल, सीए राजेश कसेरा, सीए पंकज पांडे, सीए राहुल अग्रवाल, सीए रवि कल्याणी, सीए बीबी गोयनका, सीए पंचम मौर्या, सीए दयानंद मौर्या, सीए अभिषेक पांडे, सीए अभिषेक कुमार के अलावा वाराणसी भदोही सोनभद्र से आए हुए सीए सम्मिलित हुए डिप्टी कनवेयर सीए विकास मिश्रा के द्वारा आए हुए सभी सदस्यों और वक्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
आवश्यक सूचना:-
भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा भारत के सबसे बड़े समाचार पत्र समूह (14 राज्य, 68 संस्करण) में प्रकाशित दैनिक भास्कर मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए, सर्वाधिक लोकप्रिय न्यूज पोर्टल विंध्य न्यूज़ (www.vindhynews.com) और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें।
विमलेश अग्रहरि
ब्यूरो चीफ:
दैनिक भास्कर, मिर्जापुर
(यूनिट आफ भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड)
ब्यूरो कार्यालय:
संकटमोचन, मिर्जापुर (उ० प्र०)
राष्ट्रीय संगठन मंत्री:
आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन
मोबाइल नंबर:
8299113438, 9415674252
ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com