खास खबर

सक्षम साइकिल डे 2020: साइकिल रैली निकाल छात्र-छात्राओं ने दिया ईधन बचत का संदेश

विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
इंडियन आयल भारत पेट्रोलियम हिंदुस्तान पेट्रोलियम और गैल इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को नगर के महुवरिया स्थित जीआईसी ग्राउंड में संरक्षण क्षमता महोत्सव अर्थात ‘सक्षम’ के तहत सक्षम साइकिल डे 2020 की रैली निकालकर स्वास्थ्य पर्यावरण और ईंधन संरक्षण के लिए शहरवासियों को जागरूक किया गया। इस दौरान 400 से अधिक टोपी एवं टी-शर्ट में विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राएं साइकिल जुलूस लेकर जीआईसी ग्राउंड से निकलकर नगर के विभिन्न सड़कों पर होते हुए भरूहनाणा चौराहे तक भ्रमण किए और लोगों को ईंधन संरक्षण करते हुए पर्यावरण के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया।
         दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करने के उपरांत मंच से संबोधित करते हुए ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने कहाकि गांधी जी ने कहा था कि पृथ्वी हर आदमी की जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त सामग्री प्रदान करती है, लेकिन हर आदमी के लालच को पूरा करने के लिए नहीं। हम ऊर्जा का उपयोग उसके उत्पादन करने से ज्यादा तेजी से करते हैं – कोयला, तेल और प्राकृतिक गैस – सबसे अधिक उपयोग में आने वाले हैं जिनका वर्तमाम स्वरुप हजारों सालों के बाद विकसित हुआ है। ऊर्जा संसाधन सीमित हैं- भारत में दुनिया की आबादी 16% है और दुनिया के ऊर्जा संसाधनों का लगभग 1% भाग पाया जाता है। अधिकतर ऊर्जा स्रोतों को न तो पुन: उपयोग में लाया जा सकता है और न नवीनीकृत किया जा सकता है । गैर अक्षय ऊर्जा स्रोतों का ईंधन उपयोग में हिस्सा 80% है। इसीलिए ऐसा कहा गया है कि अगले 40 सालों में हमारे ऊर्जा के सभी स्त्रोत समाप्त हो सकते हैं। कहा कि हम ऊर्जा की बचत करके अपने देश की बहुमूल्य मुद्रा की बचत करते हैं। लगभग 75 प्रतिशत अपनी जरूरतों का कच्चे तेल आयात से पूरा करते हैं। इस आयात का कुल मूल्य प्रति वर्ष भारतीय रुपयों में लगभग. 50,000 करोड़ रुपये तक होता है। एक पुरानी भारतीय कहावत है जो इसका इस तरह वर्णन करती है – पृथ्वी, जल और वायु हमारे माता पिता से प्राप्त हमारे लिए एक उपहार नहीं है बल्कि हमारे बच्चों के लिए कर्ज़ है। इसलिए हमें ऊर्जा संरक्षण को एक आदत बनाने की जरूरत है। साइकिल रैली का शुभारंभ उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा रमाशंकर सिंह पटेल ने आकाश में गुब्बारे छोड़कर एवं हरी झंडी दिखाकर किया। तत्पश्चात स्वयं साइकिल चलाते हुए रैली को आगे बढ़ाया और लोगों से जागरूकता के लिए अपील की। दौरान छात्र छात्राएं स्वास्थ्य पर्यावरण और ईंधन संरक्षण के लिए ‘ईंधन अधिक न खपाये, आओ पर्यावरण बचाएं’ आदि उद्घोष भी कर रहे थे।
       इससे पूर्व इंडियन आयल के डीजीएम अमित कुमार सिंह, वरिष्ठ पदाधिकारी मयंक वर्मा और सहायक प्रबंधक अजय कुमार ने क्रमशः ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल, प्रदेश कार्य समिति सदस्य मनोज श्रीवास्तव, वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल सिंह, आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री एवं वरिष्ठ पत्रकार विमलेश अग्रहरि आदि का बुके देकर एवं स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया। अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापन करते हुए इंडियन आयल के डीजीएम अमित कुमार सिंह ने कहां कि आज की बचत ही कल का उपयोग हो सकता है। इसलिए पर्यावरण संरक्षण के मद्देनजर अत्यधिक ऊर्जा को बचाना नितांत आवश्यक है। इसलिए ईंधन बचत अवश्य करना चाहिए यह देश हित और राष्ट्र हित में है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से अस्मिता गैस सर्विस के प्रोपराइटर/पार्टनर अमरनाथ गुप्ता, सोलर गैलेक्सी के प्रोपराइटर उदय चंद गुप्ता, रविशंकर साहू, मनोज दमकल सहित तमाम लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक एवं वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र तिवारी ने किया।

आवश्यक सूचना:-
भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा भारत के सबसे बड़े समाचार पत्र समूह (14 राज्य, 68 संस्करण) में प्रकाशित दैनिक भास्कर मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए, सर्वाधिक लोकप्रिय न्यूज पोर्टल विंध्य न्यूज़ (www.vindhynews.com) और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें।

विमलेश अग्रहरि
ब्यूरो चीफ:
दैनिक भास्कर, मिर्जापुर
(यूनिट आफ भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड)
ब्यूरो कार्यालय:
संकटमोचन, मिर्जापुर (उ० प्र०)
राष्ट्रीय संगठन मंत्री:
आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन
मोबाइल नंबर:
8299113438, 9415674252
ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!