विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने गुरुवार को आगामी 29 जनवरी, 2020 को जनपद में आने वाले गंगा यात्रा के मार्गा का भ्रमण कर निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी श्री सुशील कुमार पटेल ने अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह व उप जिलाधिकारी चुनार के साथ वाराणसी से गंगा के जनप मीरजापुर में प्रथम प्रवेश स्थल मीरजापुर खुर्द ग्राम पं.चायत के रसूलागंज, नरायनपुर तथा चुनार परेड ग्राउण्ड में जाकर तैयारियों का जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने प्रथम प्रवेश स्िल पर भव्य स्वागत कराने का निर्देश सम्बंधित खण्ड विकास अधिकारी को दिया। उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था दुरूस्त रहे। इस दौरान जिलाधिकारी ने परेड ग्राउण्ड चुनार में स्वागत सभा के लिये मंच, सांस्कृतिक कार्यक्रम के मंच, टेन्ट,फर्नीचर,साउण्ड, ग्राउण्ड व उसके आस-पास सफाई आदि कराने का निर्देश उप जिलाधिकारी व उपस्थित ई0ओ0 नगर पालिका चुनार को दिया। लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि नरायनपुर से मीरजापुर के सडक मार्ग का निरीक्षण कर लें यदि कहीं पैंचिग आदि की आवश्यकता हो तो तत्काल करवा दें। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी, जिस अधिकारी को जो भी कार्य सौपा गया है वे पूरी निष्ठ व लगन के साथ निर्वहन करते हुये समय परपूरा करायें। ज्ञातव्य है कि दिनांक 27 जनवरी से 31 जनवरी से प्रस्तावित गंगा यात्रा मीरजापुर में दिनांक 29 जनवरी 2020 को पूर्वाह्न 11 बजे रसूलागंज में प्रवेश करेगी जहां पर भव्य स्वगत होगा, तुदपरान् नरायनपरु तिराहा, चुनार पेट््रालपम्प के पास स्वगत तदुपरान्त चुनार परेड ग्राउण्ड में दोपहर 12 बजे गंगा यात्रा दल पहुॅचेगी। स्वागत समारोह के बाद गंगा यात्रा दल परेड ग्राउण्ड चुनार से चलकर अपराह्न 1.30 बजे जी0आई0सी0 महुवरिया ग्राउण्ड पर पहुॅचेगी जहां पर जनसभा का आयोजन किया गया है। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रदर्श्ज्ञनी आदि भी लगायी गयी है। जी0आईसी0 से प्रस्ताव कर 2.55 बजे अष्टभुजा गेस्टहास तथा 3.30 बजे विन्ध्याचल मंदिर दर्षन करने के बाद चील्ह चौराहा होते हुये 5.30 मिनट पर लाक्षा गृह प्रयागराज के लिये प्रस्थान कर जायेगी।
जिलाधिकारी ने कूयें के मिट्टी में दबकर मृतक के परिवार घर जाकर दी सात्वंना
प्रदेश के उर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल व जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने आज बेलहरा में गत दिनांक 22 जनवरी को कूएं में मिट्टी गिर जाने से दबकर मृतक मनोज कुमार दूबे के गांव बेलहरा में मौके का मुवायना किया तथा मृतक परिवार से मिनकर सात्वना दी। उन्होंने कहा कि इस दुशद घडी में जिला प्रशासन परिवार के साथ है हर सम्भव प्रशासनिम मदद दिलायी जायेगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
आवश्यक सूचना:-
भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा भारत के सबसे बड़े समाचार पत्र समूह (14 राज्य, 68 संस्करण) में प्रकाशित दैनिक भास्कर मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए, सर्वाधिक लोकप्रिय न्यूज पोर्टल विंध्य न्यूज़ (www.vindhynews.com) और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें।
विमलेश अग्रहरि
ब्यूरो चीफ:
दैनिक भास्कर, मिर्जापुर
(यूनिट आफ भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड)
ब्यूरो कार्यालय:
संकटमोचन, मिर्जापुर (उ० प्र०)
प्रदेश मंत्री: उत्तर प्रदेश अग्रहरि समाज
राष्ट्रीय संगठन मंत्री:
आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन
मोबाइल नंबर:
8299113438, 9415674252
ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com