पडताल

ज्वेलरी की दुकान में पड़ा आयकर विभाग का छापा, ज्वेलरी कारोबारियों में मचा रहा हड़कंप

० धडाधड गिरने लगे ज्वेलरी कारोबारियों के दुकानों 

के शटर

विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।

कटरा कोतवाली क्षेत्र के गणेशगंज मोहल्ले में स्थित गणपति ज्वेलर्स प्रतिष्ठान पर गुरुवार को देर शाम आयकर विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान अधिकारियों की टीम स्थानीय पुलिस के साथ प्रतिष्ठान में पहुंची और पुलिस टीम को गेट पर छोड़कर अंदर प्रतिष्ठान में सघन चेकिंग किया और आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रतिष्ठान में रखी गई आभूषणों की तहकीकात करते नजर आए इस दौरान ज्वेलर्स दुकान के बाहर सैकड़ों की तादाद में शहरवासी नजारे को देखते रहे। प्रतिष्ठान में छापेमारी के दौरान क्या कुछ कार्यवाही की गई, इस संबंध में पता करने का प्रयास किया गया लेकिन पूरा जानकारी नहीं मिल सका। समाचार लिखे जाने तक आयकर विभाग की टीम छापेमारी में लगी रही। सर्राफा व्यवसाई के प्रतिष्ठान में आयकर के छापे को लेकर पूरे शहर में हड़कंप मच गया। शहर के बसनहीं बजार और गणेशगंज में स्थित तमाम सर्राफा व्यवसायियों के दुकानों के शटर धडाघड गिर गए और लोग अपनी दुकानें बंद करके गायब हो गए।  

आवश्यक सूचना:-
भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा भारत के सबसे बड़े समाचार पत्र समूह (14 राज्य, 68 संस्करण) में प्रकाशित दैनिक भास्कर मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए, सर्वाधिक लोकप्रिय न्यूज पोर्टल विंध्य न्यूज़ (www.vindhynews.com) और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें।

विमलेश अग्रहरि
ब्यूरो चीफ:
दैनिक भास्कर, मिर्जापुर
(यूनिट आफ भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड)
ब्यूरो कार्यालय:
संकटमोचन, मिर्जापुर (उ० प्र०)

प्रदेश मंत्री: उत्तर प्रदेश अग्रहरि समाज
राष्ट्रीय संगठन मंत्री:
आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन
मोबाइल नंबर:
8299113438, 9415674252
ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!