आरोप-प्रत्यारोप

अंबेडकर प्रतिमा लगाने पर हुआ विवाद, पुलिस ने संभाली कमान

0  डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाए जाने से ग्रामीण हुए आक्रोशित
विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
अदलहाट थाना क्षेत्र के कोलना गाँव में गुरुवार की रात ग्राम सभा की भूमि पर अवैध तरीके से कथित व्यक्तियों द्वारा डा0 भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा लगाये जाने की खबर मिलते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गये। घटना की सूचना पीआरवी व स्थानीय पुलिस को मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच कर प्रतिमा को कब्जे में ले लिया। सूचना पर सुरंक्षा के लिए पीएससी व तीन थानों की फोर्स मौके पर पहुची।
     जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात्रि कोलना गाँव अज्ञात लोगों द्वारा ग्राम सभा की भूमि पर अवैध तरीके से उपजिलाधिकारी चुनार के बिना परिमिशन लिए डॉ0 भीम राव अम्बेडकर की मूर्ति   को स्थापित की गई थी। लेकिन गाँव के अज्ञात ब्यक्तियों के द्वारा मूर्ति को बिना परिमिशन के स्थापित की गई मूर्ति को तोड़ दिया गया।सुबह जब ग्रामीण ने मूर्ति को देखा तो इसकी सूचना  112 पुलिस को दी। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी चुनार हितेन्द्र कृष्ण व प्रभारी निरीक्षक अदलहाट प्रमोदकुमार यादव व अहरौरा व चुनार की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गयी। ग्रामीणों से पूछताश किया कि मूर्ति को किसने स्थापित किया और किसने तोड़ा पर इसका जवाब वहां पर मौजूद किसी ग्रामीणों ने नहीं दिया।जिसपर सीओ चुनार ने ग्रामीणों से गाँव में शांति ब्यवस्था बनाये रखने में सहयोग की अपील की।और कहाकि अशांति फैलाने वालों को चिन्हित कर कार्यवाही की जायेगी। इसके बाद पुलिस प्रतिमा को लेकर थाने चली गयी। सुरंक्षा के लिए थाने पर पीएससी बल भी तैनात थी।
एसपी बोले: कुत्सित कार्य करने वाले व्यक्तियो विरुद्ध अभियोग पंजीकरण किया जा रहा
थाना अदलहाट क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कोलना मे ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा करने की नीयत से गांव के कुछ लोगो द्वारा बिना अनुमति के भोर के अंधेरे मे चोरी से लगभग 2 फिट की अम्बेडकर प्रतिमा रख दी गयी थी, तथा सुबह करीब 06 बजे यूपी 112 पर प्रतिमा क्षति पहुचाने की सूचना प्राप्त हुई, मौके पर क्षेत्राधिकारी चुनार,थाना प्रभारी अदलहाट मय फोर्स के पहुचे तथा प्रतिमा को पुलिस द्वारा कब्जे मे लिया गया, उक्त संबंध मे कब्जा करने वाले व क्षतिग्रस्त करने के कुत्सित कार्य करने वाले व्यक्तियो विरुद्ध अभियोग पंजीकरण किया जा रहा है व गिरफ्तारी की जायेगी।
  डॉ.  धर्मवीर सिंह
पुलिस अधीक्षक, मिर्जापुर

आवश्यक सूचना:-
भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा भारत के सबसे बड़े समाचार पत्र समूह (14 राज्य, 68 संस्करण) में प्रकाशित दैनिक भास्कर मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए, सर्वाधिक लोकप्रिय न्यूज पोर्टल विंध्य न्यूज़ (www.vindhynews.com) और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें।

विमलेश अग्रहरि
ब्यूरो चीफ:
दैनिक भास्कर, मिर्जापुर
(यूनिट आफ भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड)
ब्यूरो कार्यालय:
संकटमोचन, मिर्जापुर (उ० प्र०)

प्रदेश मंत्री: उत्तर प्रदेश अग्रहरि समाज
राष्ट्रीय संगठन मंत्री:
आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन
मोबाइल नंबर:
8299113438, 9415674252
ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!