मिर्जापुर

अधूरे कार्यों को सभी संबंधित विभाग शीघ्र पूरा कराएं: प्रमिला सिंह

विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
जिला पंचायत सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमिला सिंह के अध्यक्षता में जिला पंचायत की बैठक शनिवार को संपन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम पिछली बैठक की कार्यवाही में जिला पंचायत सदस्य द्वारा उठाए गए बिंदुओं के क्रम में संबंधित अधिकारी स्तर से प्राप्त अनुपालन आख्या सदन में पढ़कर सुनाया गया। जिसमें मुख्य रूप से हैंडपंप अधिष्ठापन कार्य, नहरों से हो रहे सिंचाई व्यवस्था, स्वास्थ्य केंद्रों पर दिए जाने वाले दवाओं, चिकित्सक एवं विद्युतीकरण आदि जनहित के कार्यों पर गहन विचार विमर्श किया गया।  व्यापक विचार-विमर्श उपरांत पिछली बैठक की कार्यवाही की पुष्टि सर्वसम्मति से की गई।
बैठक में अपर मुख्य अधिकारी विन्ध्याचल कुशवाहा द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष को 2018-19 में स्वीकृत किए गए निर्माण कार्यों के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई.। बैठक को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमिला सिंह ने कहा कि अविलंब विभाग द्वारा वह सारे कार्य पूर्ण कराए जाए जो अब तक अधूरे हैं। उन्होंने अब तक के निर्माण कार्यों की परियोजना वार समीक्षा की साथ ही अब तक के द्वारा कराए जनहित  कार्यों पर संतोष व्यक्त किया।
         अपर मुख्य अधिकारी द्वारा सदन को अवगत कराया गया कि जिला पंचायत की वर्ष 2020- 21 की कार्य योजना 31 मार्च 2020 के पूर्व ऑनलाइन अपलोड किए जाने का निर्देश शासन से प्राप्त है।अतः इस संबंध में सभी सदस्य गण अपना प्रस्ताव 15 दिन के अंदर उपलब्ध करा दें ताकि तय समय के अंदर परियोजनाओं को अनुमोदित करा कर अपलोडिंग की कार्रवाई की जा सके।
      बैठक में बेसिक शिक्षा अधिकारी,  जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला कृषि अधिकारी, जिला भूमि संरक्षण अधिकारी आदि के अनुपस्थित रहने के कारण महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा नहीं की जा सकी। जिस पर अध्यक्ष प्रमिला सिंह ने कड़ी नाराजगी जताते हुए चेतावनी दी कि अगली बैठकों में अधिकारी जरूर उपस्थित हों। उन्होंने कहा कि जिले की सर्वोच्च बॉडी की बैठक में विभागीय अधिकारी समस्त सूचनाओं के साथ बैठक में स्वयं उपस्थित रहे तथा सदस्यों द्वारा जनहित में उठाये गए प्रकरण/ समस्याओं का त्वरित निस्तारण कर उसका फीडबैक दें । ताकि विकास कार्यों में पारदर्शिता बनी रहे एवं जिले में प्रगति के कार्य समय के साथ सुनिश्चित हो सकें।  जिला पंचायत सदस्य आरती सिंह ने सड़क,   स्वास्थ्य , चिकित्सा पेयजल से संबंधित महत्वपूर्ण मामलों पर सदन का ध्यान आकृष्ट कराया। उनके ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर अध्यक्ष ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया।
बैठक में प्रमुख रूप से मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह,  मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ ओपी तिवारी, परियोजना निदेशक सहित जिला पंचायत सदस्य आरती सिंह, नीलम सिंह, सुरेश बिंद, भगवान दास, तुलसी दास बिंद, वसीम अहमद, संजय सिंह गहरवार, अमरेश यादव, पंकज उपाध्याय, राजेश नारायण तिवारी, रमाकांत, अंजनी नंदन पांडे, शैलेश पटेल, विमल पटेल, कल्याण यादव, ममता सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!