विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
जमालपुर स्थित देवकली इंटर कालेज के मैदान मे कैनवस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला शनिवार को रामनगर और मनउर की टीम के बीच खेला गया।
फाइनल मुकाबले मे मनउर ने रामनगर की टीम को पराजित कर विजेता ट्राफी पर कब्जा किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उ. प्र.सरकार के राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्राफी प्रदान किया। उन्होंने कहा कि खेल मे मानसिक और शारीरिक विकास होता है। विजेता मनउर को किट खरीदने के लिये 51 हजार रूपए देने की घोषणा की।
मनउर ने पहले खेलते हुए निर्धारित 16 ओवरों मे सभी विकेट खोकर कुल 179 रन बनाए।मनउर की तरफ से लालू ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुये की मदद से 47 रनों की आतिशी पारी खेली ।रामनगर की तरफ से इरफान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट, चंदन और अभय ने दो-दो विकेट लिए।जबाब मे खेलते हुए रामनगर की टीम 11 वे ओवर मे मात्र 65 रनों पर सिमट गई।
मैच के दौरान कमंटेटर कर्षण सिंह एवं स्कोरर की भूमिका अभय तिवारी ने निभाई।इस दौरान मैक्सवेल हास्पिटल के डा.के एन पांडेय, रणजीत सिंह, मोतीलाल सिंह, कुंदन सिंह, जोशी पटेल, बैजनाथ प्रजापति, सोना यादव, हेमंत सिंह आदि थे।