विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल सोमवार को अपराह्न सिटी विकास खंड के ग्राम पंचायत अमरावती में जाकर जन चौलपाल कराया तथ वहां उपस्थित ग्रामीणों से गांव के कराये जा रहे विकास कार्यो व जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान सभी विभागीय अधिकारी अपने-अपने योजनाओं के बारे में उपस्थित जन समूह को जानकारी दी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि गांव के प्रत्येक व्यक्ति को लाभान्वित करने के उद्देश्य से विभिन्न योजनायें संचालित की जा रही है परन्तु जब तक सभी को योजनाओं के बारे में जानकारी नहीं होगी व उसका लाभ पाने वंचित रह सकते है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों के द्वारा जा जानकारी दी जा रही है उसके प्रति जागरूक रहे। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी को पेंशन, जाबकार्ड, आवास सहित किसी योजना का लाभ नहीं मिल पाया है और वे उसके पात्र हैं तो आज ही अपने ग्राम पंचायत अधिकारी को नाम लिखवा दें और ग्राम पंचायत अधिकारी उनका आवेदन कराकर सत्यापन करायें ताकि जो जिस योजना के पात्र है। उन्हें उसका लाभ दिलाया जा सके ।
इस अवसर पर कुछ ग्रामीणों के द्वारा अवगत कराया गया कि विगत ‘-7 माह से विद्यत कनेक्शन के लिये आवेदन किये हैं परन्तु अभी तक कनेक्शन नहीं दिया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने एक सप्ताह के अन्दर कनेक्शन दिलाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि स्वच्छ पेयजल हेतु गांव में जो भी हैण्डपम्प खराब हो या रीबोर के योग्य हो उसे तत्काल बनवाकर ठीक राया जाये। इस अवसर पर परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 ने जानकारी देते हुये बताया कि प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रीमण के अन्तर्गत गांव में कुल 46 लोगों को लाभान्वित किया है, इसके अतिरिक्त 10 और नये पात्र लोगों का स्व्ीकृत प्रदान किया गया है, जिसमें 04 निर्माणाधीन है तथा वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिये 52 और लोगो का चयन कर शासन के स्वीकृति के लिये भेजा गया है। इस अवसर पर पोषाहार न मिलने की शिकायत पर पोषाहार वितरण की प्रत्येक माह तिथि 05, 15, 25 के बारे में जानकारी देते हुये बताया गया कि उक्त तिथ पर वितरण किया जाता है। राष्ट््रीय आजीविका मिशन के तहत 05 समूह बनाये गये है। बताया गया कि वृ़द्धावस्था के 63 विधवा के 18 तथा दिव्रूंगजन के 06 लोगों को पेंशन दिया जा रहा है तीन दिव्यांग जन ने पेंशन न मिलने की श्ज्ञिकायत पर तत्काल बनाने का निर्देश दिया गया। आयुष्मान भारत के 19 लोगों गोल्डेन कार्ड बनाया गया है। मनरेगा के तहत कार्य कराया जा रहा है। 14 वें एवं राज्य आयोग से गांव में पेष्जल आपूर्ति के लिये एक टेंकर की खरीद तथा हैण्डपमपों के मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है। राशन कार्ड की समीक्षा के दौरा 411 पात्र गृहस्था कार्ड तथा अन्त्योदय के 53 कार्ड बनाये गये हैं, गांव में 51 कृषकों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना से लाभान्वित किया जा रहा है। इ अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ओ0पी0 तिवारी, परियोजना निदेशक रिषि मुनी उपाध्याय, उप जिलाधिकारी सदर गौरव श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिलापूर्ति अधिकारी, के अलावा अन्य सभी सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
आवश्यक सूचना:-
भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा भारत के सबसे बड़े समाचार पत्र समूह (14 राज्य, 68 संस्करण) में प्रकाशित दैनिक भास्कर मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए, सर्वाधिक लोकप्रिय न्यूज पोर्टल विंध्य न्यूज़ (www.vindhynews.com) और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें। साथ ही आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन से जुड़ने के लिए संंर्क करें।
विमलेश अग्रहरि
ब्यूरो चीफ:
दैनिक भास्कर, मिर्जापुर
(यूनिट आफ भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड)
ब्यूरो कार्यालय:
संकटमोचन, मिर्जापुर (उ० प्र०)
प्रदेश मंत्री: उत्तर प्रदेश अग्रहरि समाज
राष्ट्रीय संगठन मंत्री:
आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन
मोबाइल नंबर:
8299113438, 9415674252
ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com